छत्तीसगढ़

chhattisgarh

Sukma Encounter: सुकमा में डीआरजी और नक्सलियों की मुठभेड़, 11 लाख के इनामी दो नक्सली ढेर

By

Published : May 8, 2023, 9:33 AM IST

Updated : May 8, 2023, 11:39 AM IST

encounter in chhattisgarh सुकमा के भेजाई इलाके में डीआरजी जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई. मुठभेड़ में दो नक्सली मारे गए हैं. दोनों नक्सलियों पर कुल मिलाकर 11 लाख रुपये का इनाम था. इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है. Encounter between DRG and Maoists in Bheji

sukma encounter
सुकमा में मुठभेड़

सुकमा: छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में आज सुबह सुबह डीआरजी और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई. इस मुठभेड़ में महिला सहित दो नक्सली मारे गए. भेजाई इलाके में में डीआरजी जवान सर्चिंग पर निकले थे इसी दौरान नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी. जवानों की जवाबी कार्रवाई में दो नक्सली मारे गए. दोनों 8 लाख और 3 लाख के इनामी नक्सली थे.

नक्सलियों ने डीआरजी जवानों पर की फायरिंग:सुकमा एसपी सुनील शर्मा ने डीआरजी जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ की पुष्टि की है. एसपी ने बताया कि जिले के धनतेरसपुरम के जंगलों में गोल्लापल्ली एलओएस कमांडर मड़कम एर्रा व अन्य नक्सलियों के मौजूदगी की सूचना मिली थी. इस सूचना पर डीआरजी, कोबरा, सीआरपीएफ, व सुरक्षाबलों के जवानों की संयुक्त टीम को ऑपरेशन के लिए दंतेशपुरम की ओर रवाना किया गया था. जहां संयुक्त टीम ने इलाके में सर्चिंग की. सर्चिंग के बाद वापस लौटने के दौरान घात लगाए नक्सलियों ने डीआरजी की पार्टी पर हमला बोल दिया और ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी.

Chhattisgarh Naxal News नक्सली कमांडर बसंत उर्फ सोमलू की मौत, माओवादियों ने माना बड़ा नुकसान

महिला सहित 2 नक्सली ढेर: फायरिंग का जवाब देते हुए डीआरजी के जवानों ने भी नक्सलियों पर फायरिंग शुरू की. दोनों तरफ से चली गोलीबारी में डीआरजी के जवानों को भारी पड़ता देख नक्सली घने जंगल की आड़ लेकर भाग गए. इस मुठभेड़ में सुरक्षाबल के जवानों ने दो नक्सलियों को मार गिराया है. इलाके में सर्चिंग कर जवानों ने दोनों नक्सलियों का शव बरामद किया है.

11 लाख के इनामी नक्सली ढेर:मारे गए नक्सलियों की पहचान मड़कम एर्रा, गोलापल्ली LOS कमांडर के रूप में किया गया. जिसके ऊपर छत्तीसगढ़ सरकार ने 8 लाख रुपये का इनाम घोषित कर रखा था. वहीं महिला नक्सली पोड़ियम भीमे की पहचान LOS सदस्य के रूप में किया गया. उस पर 3 लाख रुपये का इनाम था. इसके अलावा सुरक्षा बल के जवानों ने घटनास्थल से भारी मात्रा में आर्म्स एम्युनेशन और नक्सल सामग्री बरामद की है. घटनास्थल पर गहन सर्चिंग जारी है.

Last Updated :May 8, 2023, 11:39 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details