छत्तीसगढ़

chhattisgarh

सुकमा के धान खरीदी केंद्रों में बदइंतजामी, टोकन नहीं मिलने से किसान परेशान

By

Published : Dec 8, 2022, 10:33 PM IST

Mismanagement in Sukma paddy procurement centers सुकमा के छिंदगढ़ क्षेत्र में धान खरीदी प्रभावित हो रही है. यहां किसानों को टोकन नहीं मिल पा रहा है. जिस वजह से धान खरीदी प्रभावित हो रही है. किसानों का आरोप है कि धान खरीदी केंद्रों में हमाल की कमी है. जिस वजह से टोकन काटा जाना बंद किया गया है. धान खरीदी शुरू होने के एक महीने बाद भी सुकमा के छिंदगढ़ धान खरीदी केंद्रों पर हालात नहीं बदले हैं.Paddy purchase affected in Sukma

Mismanagement in Sukma paddy procurement centers
सुकमा के धान खरीदी केंद्रों में बदइंतजामी

सुकमा: Mismanagement in Sukma paddy procurement centers सुकमा के धान खरीदी केंद्रों में बदइंतजामी लगातार बढ़ती जा रही है. इस वजह से धान खरीदी प्रभावित हो रही है. किसान धान खरीदी केंद्रों के चक्कर लगा रहे हैं. लेकिन उन्हें टोकन नहीं मिल रहा है. धान खरीदी को शुरू हुए 38 दिन होने जा रहा है. लेकिन टोकन नहीं मिलने की वजह से किसान धान नहीं बेच पा रहे हैं.Sukma latest news

सुकमा के धान खरीदी केंद्रों में बदइंतजामी

टोकन के टेंशन में किसान:सुकमा के छिंदगढ़ ब्लॉक के नेतानार धान खरीदी केंद्र में अब तक हमाल नहीं होने की वजह से यहां पर धान खरीदी का कार्य प्रभावित है. किसानों का आरोप है कि टोकन नहीं दिया जा रहा है, जिसकी वजह से वे धान नहीं बेच पा रहे हैं. नेतानार धान खरीदी केंद्र में अब तक जितनी धान की खरीदी हुई है. किसानों ने स्वयं धान कांटा पर तौलने का काम किया है. धान खरीदी प्रभारी बुधरा ने बताया कि हमाल नहीं है. जिसकी वजह से अभी टोकन नहीं काटा जा रहा है. गुरुवार शाम तक धान खरीदी केंद्र में हमाल आने की बात कही जा रही है. वहीं कोडरीपाल के धान खरीदी केंद्र में भी यही हाल है. यहां पर भी हमाल नहीं है..Paddy purchase affected in Sukma



धान खरीदी के एक महीने बाद भी नहीं सुधरे हालात: किकिरपाल के किसान अन्नू कुमार ने कहा कि "धान खरीदी शुरू हुए 1 माह से अधिक समय हो रहा है लेकिन नेतानार धान खरीदी केंद्र में अब भी किसानों को धान बेचने के लिए टोकन नहीं मिल रहा है. वहीं धान खरीदी केंद्र प्रभारी ने बताया कि हमाल नहीं होने की वजह से टोकन जारी नहीं किया जा रहा है. जिसके कारण से हम लोग 1 महीने से परेशान हैं अगर धान खरीदी शुरू हो जाता तो हम करीब 1 महीने पहले ही धान बेच चुके होते, लेकिन यहां पर व्यवस्था नहीं होने की वजह से हम लोग काफी परेशान हैं."

ये भी पढ़ें: धान खरीदी में दूसरे स्थान पर बालोद जिला, व्यवस्थाओं पर दे रहे ध्यान



हमाल की कमी से धान खरीदी प्रभावित:वहीं किकिरपाल के दूसरे किसान लक्ष्मीनाथ यादव ने बताया कि "नेतानार धान खरीदी केंद्र में टोकन लेने के लिए कई बार आ चुके हैं, कहा जाता है कि अभी हमाल नहीं हैं. जब हमाल आ जाएंगे तो टोकन जारी कर दिया जाएगा. उसके बाद ही धान की खरीदी होगी. जिसकी वजह से बड़ी संख्या में किसान अब तक अपनी धान की उपज नहीं बेच पा रहे हैं और लगातार धान खरीदी केंद्र पहुंचकर टोकन मिलने का इंतजार कर रहे हैं."

सुकमा में हुई 30 हजार क्विंटल से अधिक की धान खरीदी:सुकमा में खरीफ विपणन वर्ष 2022-23 में अब तक 30 हजार 730 क्विंटल धान की खरीदी समर्थन मूल्य पर की गई है. जिला खाद्य अधिकारी जयवर्धन ठाकुर ने बताया कि जिले के 22 धान खरीदी केन्द्रों में से 18 में खरीदी प्रारंभ की जा चुकी है. शेष 4 केन्द्रों में भी शीघ्र ही खरीदी प्रारंभ कर दी जाएगी. इस विपणन वर्ष जिले में कुल 16 हजार 389 पंजीकृत किसानों द्वारा 39608.128 हेक्टेयर भूमि पर धान की फसल ली गई है. इस वर्ष छिंदगढ़ विकासखंड अंतर्गत चिड़पाल एवं गुडरा में नवीन धान खरीदी केंद्र खोले गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details