छत्तीसगढ़

chhattisgarh

Sukma Latest News: दो परिवारों में हुई जमकर मारपीट, 2 की हालत गंभीर, चार आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Apr 16, 2023, 12:04 AM IST

Updated : Apr 16, 2023, 5:28 PM IST

बस्तर संभाग के नक्सल प्रभावित सुकमा में शुक्रवार रात एक ही परिवार के लोगों के बीच विवाद हो गया. बात इतनी बढ़ गई कि घरों में आगजनी तक कर दी गई. लाठी-डंडों के साथ जमकर मारपीट भी हुई. इस मारपीट में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए गादीरास के अस्पताल में भर्ती कराया.Sukma Latest News

accused arrested for assault in sukma
दो परिवारों में हुई जमकर मारपीट

दो परिवारों में हुई जमकर मारपीट

सुकमा: बस्तर संभाग के नक्सल प्रभावित सुकमा में शुक्रवार रात एक ही खानदान के दो परिवारों के बीच जमकर मारपीट हुई. लाठी-डंडे भी चले और 3 घरों में आगजनी भी की गई. घटना में एक महिला और एक पुरुष गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिन्हें गादीरास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मामले में पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

एक ही खानदान के हैं दोनों परिवार:सुकमा एसडीओपी परमेश्वर तिलकवार ने बताया कि "14 अप्रैल की रात कोर्रा पंचायत के धुरवारास में एक ही खानदान के 2 परिवारों के बीच जमीन विवाद और पारिवारिक कलह के कारण जमकर मारपीट हुई. उनके घरों पर आगजनी की गई. घटना की जानकारी मिलने पर एसडीओपी और थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. घायलों को उपचार के लिए गादीरास अस्पताल पहुंचाया गया और आग को बुझाया गया. इसके बाद घटना में शामिल चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया."

दूसरा धर्म अपनाने को लेकर उपजा विवाद:घायल ग्रामीण ने बताया कि "शुक्रवार रात जब अपने गाय-बैल को बांधकर खड़ा था. उसी दौरान ऊपरपारा से कुछ लोग गाली देते हुए आए और कहने लगे कि इसाई समुदाय के लोग कहां है, बाहर निकले. उसने देखा कि उसके छोटे भाई के घर में घुसकर गाली गलौज कर रहे हैं, जिसके बाद वह वहां पहुंचा. इस पर भीड़ ने उसे पकड़कर पीटना शुरू कर दिया." सोढ़ी ने बताया कि "पिछले 1 साल से यीशु मसीह को मान रहा है, जिसके कारण उनसे मारपीट की गई है." यह भी बताया कि "उसके बच्चे की हालत ठीक नहीं थी, जिसके कारण उसने दूसरा धर्म अपनाया है."

यह भी पढ़ें- नक्सलियों ने दो ग्रामीणों से की मारपीट, बाइक को किया आग के हवाले

एक ही परिवार के तीन घरों में लगा दी आग: दूसरे शख्स ने बताया कि "गाली-गलौज देते हुए वे उसके घर में घुसे और उसकी पत्नी का गला दबाने लगे. इसके बाद आवाज सुनकर छोटा भाई अंदर गया और सभी से धक्का-मुक्की की. पत्नी को बचाया. इतने में उसका बड़ा भाई आ गया, जिसके बाद लोगों ने पकड़कर बड़े भाई की पिटाई शुरू कर दी. इसके साथ ही एक ही परिवार के तीन घरों में आगजनी भी की, जिससे घर में रखा सामान पूरी तरह से जलकर खाक हो गया."

Last Updated : Apr 16, 2023, 5:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details