छत्तीसगढ़

chhattisgarh

चुनाव से पहले सक्ती में बड़ी कार्रवाई, 10 लाख का क्रिकेट किट जब्त

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Nov 1, 2023, 7:24 PM IST

Seized Cricket Kit In Sakti:सक्ती में एफएसटी टीम ने 10 लाख का क्रिकेट किट जब्त किया है. टीम ने बुधवार को 500 क्रिकेट किट जब्त किया है. एक क्रिकेट किट की कीमत 2 हजार बताई जा रही है.FST team alert For elections

seized cricket kit in Sakti
10 लाख का क्रिकेट किट किया जब्त

सक्ती:छत्तीसगढ़ में इन दिनों विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड में हैं. इस बीच सक्ती में बुधवार को एफएसटी टीम को बड़ी सफलता मिली है. बुधवार को एफएसटी टीम ने 5 सौ क्रिकेट किट जब्त किया है. जब्त सामग्री की कीमत 10 लाख रुपए बताई जा रही है. अंदाजा लगाया जा रहा है कि युवा वोटरों को साधने के लिए इस किट को कोई राजनीतिक दल इस्तेमाल करने की फिराक में था.

वाहन चेकिंग के दौरान जब्त की गई क्रिकेट किट: सक्ती में एफएसटी टीम ने बुधवार को वार्ड 17 के नाका चौक पर एक खाली दुकान से 500 क्रिकेट किट जब्त किया. कार्रवाई के दौरान सामान को मुंगेली के आकाश चंदेल ने अपना बताया. हालांकि उसने टीम के सामने पर्याप्त दस्तावेज पेश नहीं किए हैं. आकाश चंदेल ने बताया कि उसने अपना दुकान खोलने के लिए क्रिकेट किट को मंगाया है. वो सक्ती में दुकान ढूंढ रहा है. हालांकि आकाश की बात एफएसटी टीम को हजम नहीं हो रही थी. क्योंकि चुनाव से ठीक पहले एक ही तरह के इतने अधिक मात्रा में क्रिकेट किट दुकान खोलने के लिए खरीदना संभव नहीं है.

टीम के उच्च अधिकारी को सूचना मिली थी.. सूचना के बाद हमें मौके पर भेजा गया. मौके पर 5 सौ क्रिकेट किट मिला है, जिसका कोई भी दस्तावेज नहीं मिला है. सभी किट को जब्त किया गया है. एक किट की कीमत 2 हजार रुपए आंकी जा रही है. कुल किट की कीमत 10 लाख रुपए है. -विकास राठौर, सदस्य, फ्लाइंग स्कॉट टीम

Korba Crime News: आचार संहिता के दौरान कोरबा पुलिस की बड़ी कार्रवाई, वाहन चेकिंग के दौरान 3 लाख के जेवरात जब्त, आरोपी गिरफ्तार
Vehicle Checking In Janjgir Champa: जांजगीर चांपा में 10 लाख का पटाखा और तीन लाख का कैश जब्त
Chhattisgarh Police alert For elections 2023: धमतरी में वाहन चेकिंग के दौरान 10 लाख कैश जब्त, जांजगीर से लाखों का अवैध पटाखा बरामद

बता दें कि चुनाव से पहले पुलिस की टीम अलर्ट है. लगातार सरहदी इलाकों में वाहन चेकिंग के साथ ही सूचना पाकर अन्य जगहों पर छापेमार कार्रवाई की जा रही है. इस कड़ी में बुधवार को एफएसटी की टीम ने 500 क्रिकेट किट जब्त किए हैं. अंदाजा लगाया जा रहा है कि इन क्रिकेट किट को युवा वोटरों को साधने के लिए कोई राजनीतिक दल इस्तेमाल करना चाह रही थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details