छत्तीसगढ़

chhattisgarh

Rajnandgaon crime news : राजनांदगांव में चाकूबाजी की घटना, दो युवकों की मौत

By

Published : Oct 27, 2022, 3:02 PM IST

Rajnandgaon crime news राजनांदगांव शहर में एक बार फिर चाकूबाजी की घटना सामने आई हैं.जहां शहर के दो अलग-अलग इलाकों में चाकूबाजी में दो युवकों की मौत हो गई. देर रात पूरी घटना को अंजाम दिया गया . दोनों ही घटनाओं की वजह पुरानी रंजिश बताई जा रही है. पुलिस ने दोनों ही घटनाओं में आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और पूरे मामले की जांच की जा रही है.

राजनांदगांव में चाकूबाजी की घटना, दो युवकों की मौत
राजनांदगांव में चाकूबाजी की घटना, दो युवकों की मौत

राजनांदगांव :शहर के दो अलग-अलग क्षेत्रों में कल रात चाकूबाजी की घटना सामने आई है. दोनों घटनाओं में दो युवकों की मौत हो गई. पहला मामला शहर के संगम चौक तुलसीपुर का है,जहां 23 वर्षीय कलीम खान की कुछ लोगों ने चाकू मारकर हत्या कर दी. वहीं दूसरी घटना शंकरपुर बस्ती की है.जहां 4 लोगों ने एक युवक की हत्या की है.Youth killed by stabbing in Rajnandgaon

पहला मामला :एडिशनल एसपी लखन पटले (Additional SP Lakhan Patel) ने बताया कि '' चौकी चिखली के अंतर्गत शंकरपुर बस्ती में घटना हुई. जिसमें दो पक्षों के बीच लड़ाई झगड़ा हुआ जिसमें 4 लोगों ने विनय नाम के शख्स की धारदार हथियार से हत्या कर दी. जिसमें उसकी मृत्यु हो गई .इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है. विवाद का कारण पुरानी रंजिश बताया जा रहा है. आरोपियों के नाम अनिमेश , आर्यन , दीपेश, निलेश हैं. हत्या के बाद आरोपी घटनास्थल से फरार हो गये थे जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.''

ये भी पढ़ें- राजनांदगांव में पुलिस आरक्षक ने की खुदकुशी

दूसरा मामला :वहीं दूसरी घटना के बारे में उन्होंने आगे बताते हुए कहा कि ''थाना कोतवाली अंतर्गत घटना हुई थी जिसमें कलीम खान नाम की युवक की आरोपी पक्ष के साथ दो-तीन दिन पहले मारपीट हुई थी. दोनों पक्षों के बीच पुरानी रंजिश थी. बुधवार तीन नाबालिग लड़कों ने कलीम के दोस्तों से मारपीट की थी. जिसके बाद दोनों पक्ष आपस में मिले और दोनों के बीच मारपीट हुई. नाबालिग आरोपियों ने धारदार हथियार से कलीम पर जानलेवा हमला कर दिया जिसमें उसकी मौत हो गई.''Rajnandgaon crime news

ABOUT THE AUTHOR

...view details