छत्तीसगढ़

chhattisgarh

राजनांदगांव के अजय मंडल का आईपीएल में चयन, CSK के लिए खेलेंगे

By

Published : Dec 24, 2022, 5:59 PM IST

राजनांदगांव के क्रिकेट खिलाड़ी अजय मंडल ने राजनांदगांव जिले सहित प्रदेश का नाम रोशन किया है. Ajay Mandal selected in IPL अजय मंडल का चयन आईपीएल के 16वें सीजन में चेन्नई सुपर किंग टीम में किया गया है. ajay mandal csk ipl छत्तीसगढ़ से 2 खिलाड़ियों का चयन इस बार आईपीएल के लिए किया गया है. Ipl season sixteen जिसमें राजनांदगांव शहर के बसंतपुर निवासी अजय मंडल का भी नाम शामिल है. rajnandgaon news update

Ajay Mandal of Rajnandgaon will play IPL
राजनांदगांव के अजय मंडल खेलेंगे आईपीएल

राजनांदगांव के अजय मंडल खेलेंगे आईपीएल

राजनांदगांव: राजनांदगांव शहर के बसंतपुर के रहने वाले क्रिकेट खिलाड़ी अजय मंडल अब आईपीएल में नजर आएंगे. Ajay Mandal selected in IPL शुक्रवार को आईपीएल के नए सीजन के लिए हुए चयन प्रक्रिया संपन्न हुई. ajay mandal csk ipl जिसमें चेन्नई सुपर किंग ने उन्हें अपनी टीम में शामिल किया. Ipl season sixteen अजय मंडल को चेन्नई सुपर किंग ने 20 लाख रूपये की बेस प्राइस में टीम में शामिल किया है. उनके आईपीएल में शामिल होने के बाद जिले में खुशी की लहर है. अपने पहले ही मौके पर अजय मंडल ने चेन्नई सुपर किंग जैसी बड़े टीम में अपनी जगह बनाई है. rajnandgaon news update

छत्तीसगढ़ के दो खिलाड़ियों का आईपीएल में चयन:इस बार होने वाले आईपीएल मैच में छत्तीसगढ़ के दो क्रिकेट खिलाड़ियों का चयन किया गया है. जिसमें हरप्रीत सिंह भाटिया और राजनांदगांव निवासी अजय मंडल शामिल हैं. हरप्रीत सिंह भाटिया को पंजाब किंग और अजय मंडल को चेन्नई सुपर किंग्स ने अपनी टीम में शामिल किया है. अजय मंडल ऑलराउंडर खिलाड़ी हैं. उनके चयन पर परिजनों का कहना है कि "यह गर्व का विषय है कि पुत्र का चयन चेन्नई सुपर किंग टीम में किया गया है. यह हमारे लिए गौरव का विषय है. साथ ही जिले सहित प्रदेश का नाम अजय मंडल ने रोशन किया है. उसने अपने माता-पिता का सपना साकार किया है."

यह भी पढ़ें: Rajnandgaon crime news : राजनांदगांव में सोने चांदी के गहने चमकाने के नाम पर ठगी, आरोपी फरार

जिले सहित प्रदेश में खुशी की लहर:क्रिकेट खिलाड़ी अजय मंडल का चयन इस बार होने वाले आईपीएल मैच के लिए किया गया है. चेन्नई सुपर किंग ने उन्हें अपनी टीम में शामिल किया है. वहीं उनके टीम में शामिल होने पर जिले सहित प्रदेश में खुशी की लहर है. उनके चयन पर परिजनों सहित उनके प्रशंसकों ने खुशी जाहिर करते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है. इसी तरीके से जिले सहित प्रदेश का नाम रोशन करने की बात कही है. अब आगे देखना होगा कि आने वाले आईपीएल मैच में अजय मंडल किस तरीके से अपने खेल का जौहर दिखाते हैं और अपने खेल का लोहा मनवाते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details