छत्तीसगढ़

chhattisgarh

महिला पत्रकार से बदसलूकी, डोंगरगढ़ CMO के खिलाफ शिकायत

By

Published : Jul 18, 2020, 8:50 PM IST

राजनांदगांव के डोंगरगढ़ में महिला पत्रकार से बदसलूकी करने का मामला सामने आया है. जिसपर पत्रकार ने नगरपालिका सीएमओ के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है.

Indecent behavior with journalist
सीएमओ के खिलाफ थाने में शिकायत

राजनांदगांव:डोंगरगढ़ में एक महिला पत्रकार से बदसलूकी का मामला सामने आया है. पत्रकारों को आए दिन ऐसी स्थिति का सामना करना पड़ता है. कुछ ऐसा ही मामला शहर में भी देखने को मिला. जहां डोंगरगढ़ सीएमओ पर महिला पत्रकार से बदसलूकी का आरोप है. बताया जा रहा है कि जब महिला पत्रकार ने सीएमओ से प्रश्न किया तो उसने उसके साथ बदसलूकी की.

महिला पत्रकार से बदसलूकी का आरोप

महिला पत्रकार का आरोप है कि जब उसने सीएमओ से उनके विभाग से जुड़े सवाल किए तो उसने उसे पागल कह डाला. मीडियाकर्मी ने मामले की शिकायत डोंगरगढ़ थाने में की है. जिसपर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. इस घटना के बाद से शहर के सभी पत्रकारों में गुस्सा देखने को मिल रहा है. सभी पत्रकारों ने डोंगरगढ़ नगरपालिका परिषद के सीएमओ (CMO) पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है.

डोंगरगढ़ नगर पालिका ने कोरोना काल में कर्मचारी को नौकरी से निकाला

प्रदेश में लागू होगा पत्रकार सुरक्षा कानून

बता दें कि राज्य में पत्रकारों की सुरक्षा के लिए छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार ने सत्ता में आने के बाद पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने की बात कही थी. कांग्रेस ने अपने जन घोषणा पत्र में पत्रकार सुरक्षा कानून बनाने का वादा किया था. लेकिन ये कानून अब तक लागू नहीं हो पाया है. बहरहाल सीएम भूपेश ने प्रदेश में जल्द से जल्द सुरक्षा कानून लागू करने की बात कही है. इसके लिए प्रक्रिया भी शुरू की जा चुकी है. साथ ही मीडियाकर्मीयों के पंजीकरण के लिए समिति का गठन भी किया जाएगा. बता दें कि छत्तीसगढ़ देश का पहला राज्य होगा जहां पत्रकारों के लिए कानून बनाया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details