छत्तीसगढ़

chhattisgarh

विश्व धरोहर दिवस 2022: रायपुर के महंत घासीदास संग्रहालय में लगाई गई प्रदर्शनी

By

Published : Nov 19, 2022, 6:35 PM IST

World Heritage Day 2022 संस्कृति एवं पुरातत्व विभाग द्वारा 19 से 25 नवंबर तक विश्व धरोहर सप्ताह मनाया जा रहा है. इसी कड़ी में राजधानी रायपुर के महंत घासीदास संग्रहालय की आर्ट गैलरी में ऐतिहासिक अभिलेखों की चित्र प्रदर्शनी लगाई गई है. यहां स्कूली विद्यार्थियों के लिए प्रतियोगिताओ का आयोजन भी रखा गया है. World Heritage Day 2022

Exhibition in Mahant Ghasidas Museum
महंत घासीदास संग्रहालय में प्रदर्शनी

रायपुर:World Heritage Day 2022 विश्व धरोहर सप्ताह के पहले दिन शनिवार को महंत घासीदास संग्रहालय की आर्ट गैलरी में ऐतिहासिक अभिलेखों की चित्र प्रदर्शनी लगाई गई. इस मौके पर देश के वरिष्ठ पुरातत्त्ववेत्ता पद्मश्री अरूण कुमार शर्मा ने प्रदर्शनी का उद्घाटन किया. इस अवसर पर छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ पुरातत्वविद एल रायकवार, पुरातत्व विभाग के अधिकारी और कर्मचारी सहित प्रदर्शनी का अवलोकन करने आए स्कूली विद्यार्थी भी उपस्थित रहे. World Heritage Day 2022

प्रदर्शनी लोगों के लिए उपयोगी: "लोगों को अपने मूर्त अमूर्त धरोहरों से परिचित कराने ऐसे थिमेटिक प्रदर्शनियों का साल भर आयोजन करते रहना चाहिए. ताकि लोगों को अपने इतिहास के बारे में जानकारी हो."

महंत घासीदास संग्रहालय में लगी है भव्य प्रदर्शनी: इस प्रदर्शनी में राज्य के विभिन्न जिलों से सर्वेक्षण से चित्रित शैलाश्रयों और शैलचित्रों की संक्षिप्त जानकारी सहित प्रदर्शित की है. इसके साथ ही स्वतंत्रता दिवस की स्मृति में 15 अगस्त 1947 को पंडित रविशंकर शुक्ल जी (प्रधानमंत्री, मध्यप्रदेश और बरार) के करकमलों द्वारा वटवृक्ष का आरोपण, सन 1938 में ग्राम गुढ़ियारी व फाफाडीह का रायपुर नगर पालिका में शामिल किया जाना यह सब इस प्रदर्शनी में दिखाया गया है.

यह भी पढ़ें: मेकाहारा में छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य सचिव ने ली बैठक, दिए आवश्यक निर्देश


25 नवंबर तक प्रदर्शनियों का कर सकते हैं अवलोकन: विभाग के अधिकारियों ने बताया कि इस प्रदर्शनी को आम लोग 25 नवंबर तक देख सकते हैं. इसके साथ ही विश्व धरोहर सप्ताह के दौरान (सोमवार को छोड़कर) स्कूली विद्यार्थियों को निःशुल्क संग्रहालय दर्शन की सुविधा दी गई. विद्यार्थी इस दौरान निशुल्क म्यूजियम घूम सकते हैं.

स्कूली विद्यार्थियों के लिए प्रतियोगिताओं का आयोजन: संस्कृति एवं पुरातत्व विभाग द्वारा 19 से 25 नवंबर 2 तक विश्व धरोहर सप्ताह मनाया जा रहा है. इसमें ऐतिहासिक प्रदर्शनी के साथ-साथ स्कूली बच्चों के लिए विविध प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया है. 21 नवंबर को सुबह 11 बजे कक्षा 6वीं से 12वीं तक के छात्र छात्राओं के लिये लिखित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता. 22 और 23 नवंबर को 11 बजे से 6वीं से 8वीं और 9वीं से 12वीं कक्षा के छात्रछात्राओं के लिये चित्रकला प्रतियोगिता रखी गई है. 24 नवंबर को दोपहर 3 बजे से पुरातत्त्व विभाग द्वारा कराये गए ग्रामवार सर्वेक्षणों की पावर प्वाइंट प्रस्तुतियां होंगी. अंतिम दिन 25 नवंबर को दोपहर 2 बजे प्रतियोगिताओं के परिणाम घोषित किये जायेंगे. जिनमे प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार के साथ विद्यार्थियों को प्रमाणपत्र वितरित किये जायेंगे. इस अवसर पर धरोहरों पर केन्द्रित विशेषज्ञों के व्याख्यान भी होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details