छत्तीसगढ़

chhattisgarh

छत्तीसगढ़ में सीएम और मंत्री की रेस में आगे कौन,बस एक क्लिक में जानिए जवाब ?

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Dec 4, 2023, 9:40 PM IST

Race For Chief Minister And Minister छत्तीसगढ़ में अब सीएम रेस के लिए दौड़ शुरू हो चुकी है.इस रेस में कई नाम निकलकर सामने आ रहे हैं.जिन्होंने इस जीत में अपनी भूमिका निभाई है.फिर चाहे वो संगठन को संभालना हो या फिर टिकट वितरण का काम हर नेता ने अपना अहम रोल अदा किया है.Minister In CG

Race For Chief Minister And Minister
छत्तीसगढ़ में अब सीएम रेस के लिए दौड़ शुरू

रायपुर : छत्तीसगढ़ में बीजेपी ने प्रचंड जीत हासिल की है. इसमें कुछ नेताओं के हाथ निराशा भी हाथ लगी है.तो कुछ अप्रत्याशित रूप से जीतकर सामने आए हैं. जल्द ही प्रदेश में सरकार का गठन होगा. ऐसे में आईए जानते हैं कि प्रदेश में किन नेताओं कि किस्मत चमकने वाली है.

सीएम पद के लिए कौन रेस में आगे

अरुण साव : चुनाव से पहले अरुण साव को पार्टी ने प्रदेशाध्यक्ष बनाया. जिसके बाद उन्होंने नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल के साथ मिलकर संगठन में बड़ा फेरबदल किया. कार्यकर्ताओं के अंदर एक बार फिर जीत का जज्बा जगाया.जिस लोरमी विधानसभा सीट से जीतकर अरुण साव आए.उससे सटी दूसरी विधानसभाओं में भी बीजेपी ने बड़ी जीत हासिल की.इसी के साथ जब टिकट बंटवारे के बाद बीजेपी के अंदर बगावत की आग उठी तो अरुण साव ने ही उसे शांत करवाया था.

रेणुका सिंह :रेणुका सिंह केंद्र में मंत्री हैं. जिनके नेतृत्व में सरगुजा संभाग की कई सीटों का समीकरण तैयार किया गया था. आदिवासी नेता होने के कारण उनकी पूछ परख आदिवासी क्षेत्र में ज्यादा है. अपने बयानों के कारण रेणुका सिंह अक्सर चर्चाओं में रहती है.भरतपुर सोनहत से उन्होंने अप्रत्याशित जीत हासिल की है.साथ ही साथ छत्तीसगढ़ में इससे पहले कैबिनेट मंत्री का दर्जा हासिल कर चुकी है.

लता उसेंडी :बस्तर में लता उसेंडी महिलाओं के बीच लोकप्रिय हैं.लता उसेंडी प्रदेश में कैबिनेट मंत्री रह चुकी है.साथ ही साथ बस्तर के उन क्षेत्रों में बीजेपी की लहर तैयार करने में मदद की जहां पिछली बार जनता ने पार्टी को नकारा था. लता उसेंडी का नाम भी सीएम रेस में है.

रमन सिंह :छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम रह चुके हैं.रमन सिंह को सीएम पद का तजुर्बा भी है.यदि प्रदेश में सीएम पद को लेकर किसी भी तरह की विवाद की स्थिति बनीं तो आलाकमान एक बार फिर रमन सिंह को सीएम पद सौंप सकता है.

ओपी चौधरी :प्रदेश में जीत के बाद सबसे पहला नाम ओपी चौधरी का आया.ओपी एक युवा नेता हैं.साथ ही ओबीसी वर्ग से आते हैं.प्रदेश में सबसे ज्यादा इस बार ओबीसी प्रत्याशियों को ही मैदान में उतारा गया था.ओपी चौधरी करीब 66 हजार वोटों से रायगढ़ विधानसभा जीेते हैं. ओपी चौधरी 2005 बैच के छत्तीसगढ़-कैडर के आईएएस अधिकारी थे.

मंत्री पद में किनका नाम आगे ? :आईए आपको बताते हैं प्रदेश में किन लोगों का नाम मंत्री पद के लिए चल रहा है.

  1. बृजमोहन अग्रवाल
  2. अमर अग्रवाल
  3. राजेश मूणत
  4. अरुण साव
  5. ओपी चौधरी
  6. रेणुका सिंह
  7. लता उसेंडी
  8. पुन्नूलाल मोहले
  9. रामविचार नेताम
  10. विक्रम उसेंडी
  11. केदार कश्यप
  12. धरमलाल कौशिक
  13. भैयालाल राजवाड़े
  14. अजय चंद्राकर
बेमेतरा जिले की तीनों विधानसभा सीटों पर भाजपा का कब्जा, साजा से मंत्री चौबे तो नवागढ़ से गुरु रूद्र भी हारे
भूपेश बघेल ने सौंपा इस्तीफा, बीजेपी में सरकार बनाने की हलचल तेज
छत्तीसगढ़ में बीजेपी की प्रचंड जीत के बाद रमन सिंह सीएम की रेस में आगे, जानिए सियासी सफर

ABOUT THE AUTHOR

...view details