छत्तीसगढ़

chhattisgarh

थोड़ी बारिश में नालियों का पानी आया सड़कों पर, पार्षद बोले निगम प्रशासन को कटोरा लेकर भीख मांगना चाहिए

By

Published : Oct 10, 2022, 6:27 PM IST

रायपुर में 20 मिनट की बारिश ने नाली का पानी सड़कों पर आया है. राजधानी रायपुर के जय स्तंभ चौक से लेकर कई पॉश कॉलोनियो के लोग परेशान है. रायपुर नगर निगम के स्वच्छता की पोल खोल दी है. स्वामी आत्मानंद वार्ड के पार्षद अमर बंसल ने सड़क पर उतरकर जल भराव की समस्या बताई. जलभराव का दोषी नगर निगम प्रशासन और महापौर को बताया है.

पार्षद अमर बंसल
पार्षद अमर बंसल

रायपुर:राजधानी रायपुर में आचानक हुई तेज बारिश में राजधानी जलमग्न हो गई. राजधानी रायपुर के कई प्रमुख इलको में तेज बारिश के कारण नालियों का पानी सड़कों पर आ गया है, जिसके कारण राह चलने वाले लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. जलभराव को लेकर रायपुर नगर निगम के कामों को लेकर भी लोगों ने जमकर सवाल खड़े किए.

वहीं स्वामी आत्मानंद वार्ड के पार्षद अमर बंसल ने समता कॉलोनी मुख्य मार्ग पर जलभराव होने के बाद खुद जलभराव का हाल बताने लगे. अमर बंसल ने वीडियो जारी करते हुए नगर निगम प्रशासन को जमकर घेरा. पार्षद अमर बंसल ने बताया कि पिछले 10 सालों से समता कॉलोनी वार्ड में यही समस्या है. शिकायत के बावजूद भी नगर निगम प्रशासन इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है. जिसके कारण 15 मिनट की हुई बारिश में ही समता कॉलोनी डूबने लगी है. उसके लिए रायपुर नगर निगम के महापौर और नगर निगम के आयुक्त को अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए.

यह भी पढ़ें: धमतरी में हाथियों के आतंक से ग्रामीण परेशान, वन विभाग और जिला प्रशासन के खिलाफ खोला मोर्चा

नगर निगम प्रशासन को कटोरा लेकर भीख मांगना चाहिए:पार्षद अमर बंसल सड़कों पर उतर कर जल भराव का जायजा लेते हुए कहा कि आज समता कॉलोनी के साथ रायपुर शहर में डूबता जा रहा. आज मुझे बड़े दर्द के साथ कहना पड़ रहा है. मैं 1 वार्ड का पार्षद हूं, लेकिन आज हम कुछ करने की स्थिति में नहीं है. रायपुर नगर निगम अपने आप को कंगाल बताता है. ऐसी स्थिति में अब रायपुर नगर निगम को कटोरा लेकर भीख मांगना चाहिए.
नगर निगम के आयुक्त भी चुपचाप बैठे हुए हैं. रायपुर नगर निगम में भ्रष्टाचार ही हो रहा है. जिसका खामियाजा रायपुर शहर की जनता भुगत रही है."


पूरा नगर निगम बर्खास्त होना चाहिए:पार्षद अमर बंसल ने जमकर नगर निगम प्रशासन को गिरा. उन्होंने कहा कि नगर निगम प्रशासन अपनी जिम्मेदारियों को अच्छे ढंग से नहीं निभा रहे हैं. ऐसी स्थिति में पूरे नगर निगम को ही बर्खास्त कर देना चाहिए. आज रायपुर शहर की जनता बेहद परेशान है और उनकी समस्या का निराकरण करने वाला कोई नहीं है.

यही हाल रहा राजधानी के कई इलाकों का: समता कॉलोनी के अलावा राजधानी के प्रमुख स्थल जयस्तंभ चौक का भी यही नजारा रहा. थोड़ी सी बारिश में नालियों का पानी सड़कों पर बहने लगा. जिसके कारण राह चलने वाले लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. इसी तरह महापौर के वार्ड में निचले बस्तियों में जल भराव देखने को मिला.

ABOUT THE AUTHOR

...view details