छत्तीसगढ़

chhattisgarh

किसके बचपन का प्यार हैं 'कोहली'? विराट को लेकर सहदेव ने किया ये खुलासा

By

Published : Aug 23, 2021, 1:11 PM IST

सोशल मीडिया सेंसेशन बनने के बाद सहदेव की लाइफ स्टाइल एकदम लक्जरी हो गई है. उसे एक बार एक रिपोर्टर ने पूछा कि वह आगे चलकर क्या बनना चाहता है तो उसने सिंगर और खिलाड़ी बनने की इच्छा जताई.

Virat Kohli shares bachpan ka pyar song video of Sahdev badshah new song
किसके बचपन का प्यार हैं 'कोहली

रायपुर:सोशल मीडिया पर वायरल 'बचपन का प्यार...' वीडियो ने सुकमा के सहदेव को रातों रात स्टार बना दिया. सहदेव के गाने का वीडियो इस कदर वायरल हुआ था कि कई बड़े फिल्मी स्टार्स और खेल जगत की हस्तियों ने इस गाने पर वीडियो बनाए. गाने पर इतने रील्स और मीम्स बने कि रैपर बादशाह ने इसी पर सहदेव के साथ गाना तक बना डाला. साथ ही उसमें सहदेव को भी कास्ट कर लिया.

सोशल मीडिया सेंसेशन बनने के बाद सहदेव की लाइफ स्टाइल एकदम लक्जरी हो गई है. उसे एक बार एक रिपोर्टर ने पूछा कि वह आगे चलकर क्या बनना चाहता है तो उसने सिंगर और खिलाड़ी बनने की इच्छा जताई थी. इसके बाद सहदेव से पूछा गया कि वह कौन सा खेल खेलना चाहता है तो उसने कहा 'क्रिकेट'. इसके बाद सहदेव ने भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली (Virat kohli) जैसा बनने की इच्छा जताई थी.

सहदेव के इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर विराट कोहली फैन आर्मी के पेज ने शेयर किया. साथ ही कैप्शन दिया 'बचपन का प्यार विराट कोहली'. विराट कोहली फैम आर्मी के पेज पर शेयर इस वीडियो में विराट बचपन का प्यार गाने में डांस करते नजर आ रहे हैं.

जानिए 'बचपन का प्यार' गाने के सिंगर सहदेव की पूरी कहानी

आपको बता दें, 5वीं के छात्र सहदेव ने ये गाना 2 साल पहले गाया था. सुकमा के सहदेव का गाना 'बचपन का प्यार' (Bachpan Ka Pyaar) सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद उसे बॉलीवुड सिंगर बादशाह (badshah bachpan ka pyar) ने चंडीगढ़ बुलाया था. अब बादशाह के साथ गाना रिलीज करने के बाद सहदेव कई रियलिटी शोज में भी नजर आ चुका है. सहदेव से छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी मुलाकात की थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details