छत्तीसगढ़

chhattisgarh

CGPSC: कोरोना संकट में छत्तीसगढ़ सरकार ने निकाली नौकरियां, यहां कर सकते हैं आवेदन

By

Published : Jun 6, 2020, 6:42 PM IST

Updated : Jun 6, 2020, 7:30 PM IST

छत्तीसगढ़ में सरकारी नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं. PSC ने सहायक कृषि संचालक के 25 पदों पर वैकेंसी निकाली है. साथ ही सहायक वन संरक्षक और वन क्षेत्रपाल के लिए 178 पदों पर वैकेंसी का नोटिफिकेशन जारी किया गया है.

CGPSC
सीजी पीएससी

रायपुर: कोरोना महामारी की वजह से वैश्विक अर्थव्यवस्था पर काफी बुरा असर पड़ा है. लगातार कई प्राइवेट कंपनियों में छंटनी का दौर जारी है. वहीं छत्तीसगढ़ में भी सरकारी कर्मचारियों के इंक्रीमेंट और प्रमोशन पर आगामी आदेश तक रोक लगा दी गई है. इस बीच एक अच्छी खबर है. छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने नई नौकरियों का नोटिफिकेशन जारी किया है.

विज्ञापन की कॉपी
विज्ञापन की कॉपी

छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने वन विभाग और कृषि विभाग में भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. वन विभाग में सहायक वन संरक्षक और वन क्षेत्रपाल के 178 पदों पर वैकेंसी निकाली है.

सहायक कृषि संचालक के लिए 25 पद

इसके अलावा सहायक कृषि संचालक के 25 पदों पर भी वैकेंसी निकाली गई है. छत्तीसगढ़ वन सेवा के लिए आवेदनकर्मी 16 जून दोपहर 12 बजे से 15 जुलाई तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं.

पढ़ें : छत्तीसगढ़ की 10 बड़ी खबरें @4PM

20 सितंबर 2020 को लिखित परीक्षा

इन पदों के लिए लिखित परीक्षा 20 सितंबर 2020 को निर्धारित की गई है. वहीं कृषि सहायक संचालक के लिए ऑनलाइन आवेदन 15 जून दोपहर 12 बजे से 14 जुलाई तक किया जा सकता है.

सीजी पीएससी की वेबसाइट पर जानकारी

पीएससी से जारी किए गए इस नोटिफिकेशन के बाद प्रतियोगी एक बार फिर अपने सपनों को उड़ान दे सकते हैं. लगातार कोरोना कहर के बीच युवाओं की नौकरी की उम्मीद पर ब्रेक लग गया था, जो अब पूरा होते दिख रहा है. इन दोनों नोटिफिकेशन की विस्तृत जानकारी सीजी पीएससी की वेबसाइट पर देखी जा सकती है.

Last Updated :Jun 6, 2020, 7:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details