छत्तीसगढ़

chhattisgarh

रायपुर: केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी रायपुर दौरे पर

By

Published : Feb 6, 2021, 10:42 PM IST

केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी रविवार को एक दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरे पर रहेंगे. पुरी यहां केंद्रीय बजट को लेकर बुद्धिजीवियों से चर्चा करेंगे. इसके अलावा केंद्रीय मंत्री बीजेपी नेताओं की बैठक लेंगे साथ ही वे पत्रकारों को भी संबोधित करेंगे.

union-minister-hardeep-singh-puri-to-be-on-raipur-tour-on-sunday
केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी

रायपुर:केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी रविवार को छत्तीसगढ़ दौरे पर रहेंगे. अपने एक दिवसीय छत्तीसगढ़ प्रवास पर केंद्रीयमंत्री पुरी रविवार को रायपुर पहुंचेंगे.

बीजेपी प्रदेश मीडिया प्रभारी नलिनीश ठोकने ने बताया कि केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी अपने निर्धारित कार्यक्रम के तहत दिल्ली से सुबह 9 बजे रायपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे. वे बीजेपी प्रदेश कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में पत्रकारों को संबोधित भी करेंगे. इसके अलावा वे केंद्रीय बजट को लेकर बुद्धिजीवन सम्मेन में भी शामिल होंगे.

पढ़ें-बिलासपुर से दिल्ली अब दूर नहीं, हवाई सेवा की मिली अनुमति

प्रेसवार्ता और बुद्धिजीवी सम्मेलन में होंगे शामिल

बीजेपी प्रदेश मीडिया प्रभारी नलिनीश ठोकने ने बताया कि सुबह 11 बजे बीजेपी प्रदेश कार्यालय में केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी बीजेपी नेताओं की बैठक लेंगे. इसके बाद दोपहर 12 बजे पत्रकारवार्ता को संबोधित करेंगे. केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी दोपहर 3 बजे केंद्रीय बजट को लेकर बुद्धिजीवी सम्मेलन में शामिल होंगे और लोगों को बजट की खूबियों को लेकर चर्चा करेंगे.शाम 07 बजे केन्द्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी दिल्ली प्रस्थान करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details