छत्तीसगढ़

chhattisgarh

First Monday Of Sawan: सावन का पहला सोमवार आज, जानिए भगवान शिव की पूजा का शुभ समय

By

Published : Jul 10, 2023, 1:31 AM IST

Updated : Jul 10, 2023, 6:04 AM IST

First Monday Of Sawan: आज सावन का पहला सोमवार है. इस दिन भगवान शिव शंभू की पूजा अर्चना से जातक को हर तरह के शुभ फलों की प्राप्ति होती है. इस बार सावन के पहले सोमवार पर कई सुंदर योग का निर्माण हो रहा है. जिसमें आपकी शिव पूजा काफी फलदाई साबित हो सकती है.

First Monday Of Sawan
सावन का पहला सोमवार आज

रायपुर: सावन का पहला सोमवार, भगवान भोलेनाथ के भक्तों के लिए काफी शुभ माना जाता है. इस दिन जो भी श्रद्धालु भगवान भोलेनाथ की विधि विधान से पूजा अर्चना करते हैं. उन्हें शुभ फलों की प्राप्ति होती है. इस बार सावन दो महीने का है. ऐसे में शिव भक्तों के लिए सोमवार की संख्या भी बढ़ गई है. इस बार कुल 8 सोमवार पड़ रहे हैं. जिसमें आप भगवान शिव की पूजा कर उनका आशीर्वाद प्राप्त कर सकते हैं. इस दिन भगवान भोलेनाथ की आराधना हमेशा फलीभूत होती है. भोले बाबा इस पूजा से जल्दी खुश होते हैं और जातक के हर तरह की मनोकमानाएं को पूरा करते हैं.

सावन के पहले सोमवार पर बना सुंदर योग: पंडितों और हिंदू धर्म के जानकारों के मुताबिक सावन के पहले सोमवार पर कई सुंदर योग बन रहे हैं. इस दिन सबसे बड़ा योग गजकेसरी योग बन रहा है. उसके अलावा लक्ष्मी नारायण योग भी इसी दिन बन रहा है. शुक्र योग का निर्माण भी इस दिन हो रहा है. उसके अलावा सूर्य और बुध की युति से मिलकर बुधादित्य योग तैयार हो रहा है. जिसकी वजह से राजयोग का निर्माण हो रहा है. ऐसा योग कई वर्षों के बाद बनता है. इसलिए इस दिन आप जरूर भोलेनाथ की पूजा करें.

सावन के पहले सोमवार का मुहूर्त जानिए

  • अमृत मुहूर्त: सुबह 5.30 बजे से सुबह 7.14 बजे तक
  • शुभ मुहूर्त: सुबह 8.58 से सुबह 10.42 बजे तक
  • प्रदोष काल का मुहूर्त: रात 7.21 बजे से रात 8.08 बजे तक

भगवान शिव की कैसे करें पूजा: भगवान शिव की पूजा करने के लिए सबसे पहले आप सुबह उठें. नित्य कर्म कर साफ कपड़े पहनें. फिर शिव भगवान की पूजा के लिए सामग्री जुटा ले. जिसमें, जल, फूल, पंचफल, रत्न, दही, घी, शहद, गंगाजल, पंचामृत, रोली, सुगंधित इत्र, मौली, जनेऊ, बेलपत्र, धतूरा और अक्षत. इसके बाद भगवान भोलेनाथ की पूजा करने के लिए शिवालय जाएं. भगवान भोलेनाथ को पहले सभी फल फूल और सामग्री चढ़ाएं. फिर अगरबत्ती और कपूर जलाकर भगवान भोलेनाथ की आरती करें. उसके बाद पंडित जी का आशीर्वाद लें. उन्हें दक्षिणा अर्पित करें.

First Monday Of Sawan: सावन का पहला सोमवार, बूढ़ा महादेव मंदिर से भोरमदेव तक पदयात्रा का आयोजन
Rudrabhishek In Sawan: सावन में शिवजी का रुद्राभिषेक कैसे करें, शिववास क्या होता है, जानिए
Sawan Special 2023: सावन से पहले शुरू हो रही अमरनाथ की यात्रा, जानिए कैसे होंगे बाबा बर्फानी के दर्शन ?

जानिए कब कब है सावन का सोमवार

  1. पहला सोमवार: 10 जुलाई 2023
  2. दूसरा सोमवार: 17 जुलाई 2023
  3. तीसरा सोमवार: 24 जुलाई 2023
  4. चौथा सोमवार: 31 जुलाई 2023
  5. पांचवा सोमवार: 7 अगस्त 2023
  6. छठा सोमवार: 14 अगस्त 2023
  7. सातवां सोमवार: 21 अगस्त 2023
  8. आठवां सोमवार: 28 अगस्त 2023
Last Updated :Jul 10, 2023, 6:04 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details