छत्तीसगढ़

chhattisgarh

Signature Astrology: सिग्नेचर से जानें पैसे कमाने के मामले में कितने लकी हैं आप

By

Published : Feb 1, 2023, 5:52 AM IST

जिस तरह किसी का नाम और आधार नंबर उसकी पहचान होते हैं, वैसे ही सिग्नेचर भी हर व्यक्ति की पहचान से जुड़ा है. इसके जरिए व्यक्ति के जीवन से जुड़ी कई बातों को जाना जा सकता है. उसकी सेहत का हाल जानने के साथ ही जीवन में धन की प्राप्ति होगी या नहीं, इसका भी अंदाजा लगाया जा सकती है. आइए जानते हैं आपका सिग्नेचर आपके बारे में क्या जानकारी दे रहा है. know future by signature

Signature Astrology
सिग्नेचर से जानें कितने लकी हैं आप

रायपुर/हैदराबाद: सिग्नेचर का सटीक होना हमारे जीवन के लिए बेहद जरूरी है. जिस तरह नाम और आधार से व्यक्ति की पहचान होती है, वैसे ही सिग्नेचर भी पहचान के साथ साथ जीवन में अहम रोल निभाते हैं. अगर कोई व्यक्ति सीधे और सरल रेखा वाले सिग्नेचर करता है तो उसके स्वास्थ्य और धन की स्थिति सामान्य रहती है. ऐसे लोग कम पैसे खर्च करते हैं और अपने स्वास्थ्य को लेकर लापरवाही नहीं बरतते हैं. इनके पास धन का आना जाना लगा रहता है.

नीचे से ऊपर की ओर साइन वाला धार्मिक:अगर किसी व्यक्ति का सिग्नेचर नीचे से ऊपर की तरफ जाता है तो ऐसे अधिकतर लोग धार्मिक प्रवृत्ति के होते हैं. इनके स्वास्थ्य और धन की स्थिति सामान्य रहती है. जब भी धन की जरूरत पड़ती है तो उसका इंतजाम आसानी से हो जाता है. ऐसे लोगों का स्वास्थ्य समान्य नहीं रहता, लेकिन कोई बड़ा रोग होने की संभावनाएं कम ही रहती है. इसके उलट सिग्नेचर ऊपर से नीचे की तरफ आते हैं तो ऐसे लोग नकारात्मक विचार वाले होते हैं. ऐसे व्यक्ति का स्वास्थ्य ठीक नहीं रहता और उसे कई बीमारियों का सामना करना पड़ता है. धन की स्थिति भी उतार चढ़ाव वाली रहती है.

Dhan Prapti Ke Upay: अचानक धन पाने के लिए करें ये काम

पहला अक्षर बड़ा, मतलब बंदा है गुणी:जिस व्यक्ति के सिग्नेचर का पहला अक्षर बहुत बड़ा होता है, तो वो बहुत गुणी, धनी, स्वास्थ्य और लोकप्रिय होता है. ऐसे लोगों को जीवन में अचानक धन लाभ भी हो सकता है. यदि किसी के सिग्नेचर का पहला अक्षर थोड़ा बड़ा और बाकी के अक्षर छोटे और साफ सुथरे हों तो ऐसा व्यक्ति धीरे धीरे उच्च स्थान को प्राप्त करता है. स्वास्थ्य अच्छा रहने के साथ ही उसके पास आय के एक से अधिक स्रोत होते हैं.

शब्द तोड़मरोड़ कर सिग्नेचर करने वाला चालाक:शब्दों को तोड़ मोड़कर सिग्नेचर करने वाला बहुत चालाक होता है. ऐसे लोग किसी भी तरीके से धन कमाना जानते हैं. हस्ताक्षर पर यदि कलम का दबाव ज्यादा ना हो तो ऐसा व्यक्ति धन कमाने के लिए जोर जबरदस्ती भी कर जाता है. ऐसे लोगों को बीपी की बीमारी का सामना करना पड़ सकता है. इतना ही नहीं ऐसे लोगों को तनाव भी अधिक रह सकता है.

सिग्नेचर के नीचे लाइन खींचने वालों की बचत अच्छी:अपने साइन के नीचे पूरी रेखा खींचने या उसके बाद में एक या दो बिंदू लगाने वालो को धन कमाने में कम मुश्किलों का सामना करना पड़ता है. ऐसे लोग की बचत भी अच्छी रहती है. यदि कोई अपने साइन में अपने नाम का पहला अक्षर लिखे और फिर उपनाम लिखकर नीचे एक बिंदू लगाए तो ऐसे व्यक्ति धनी होते हैं. इन लोगों का वैवाहिक जीवन सुखी रहता है और स्वास्थ्य भी अच्छा रहता है.

सिग्नेचर के नीचे दो लाइन लगाने वाला कंजूस:हस्ताक्षर के नीचे दो लाइन खींचने वाले लोग असुरक्षित महसूस करते हैं. ऐसे लोग पैसा तो अच्छा कमाते हैं लेकिन बहुत ही कंजूस होते हैं. ऐसे लोगों का स्वास्थ्य भी सामान्य रहता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details