छत्तीसगढ़

chhattisgarh

IND vs NZ 2023 ODI: हैदराबाद में शुभमन गिल का गदर, न्यूजीलैंड के गेंदबाजों को धोया, ऐसे बनाया रिकॉर्ड

By

Published : Jan 18, 2023, 7:35 PM IST

शुभमन गिल ने बुधवार को हैदराबाद में न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले ODI मैच में शानदार दोहरा शतक लगाया. उन्होंने इस मैच में धुंआधार बैटिंग कर रिकॉर्ड बुक में अपना नाम दर्ज कराया. गिल की शानदार नाॉक ने उन्हें खेल के इतिहास में सिर्फ आठ खिलाड़ियों में से एक के रूप में इलीट ग्रुप में शामिल कर दिया है. जो पुरुषों के एकदिवसीय मैच में मील का पत्थर माना जाता है. शुभमन गिल इलीट ग्रुप में शामिल आठ खिलाड़ियों में सबसे कम उम्र के हैं.

Shubman Gill double century in Hyderabad
हैदराबाद में गिल का गदर

रायपुर/हैदराबाद: शुभमन गिल मैच के अंतिम ओवर तक टिके रहे. गिल 149 गेंदों में 208 रन बनाकर आउट हुए. शुभमन ने अपनी धुंआधार पारी में 19 चौके और 9 छक्के लगाकर भारत को 8 विकेट के नुकसान पर 349 के स्कोर तक पहुंचाया.

रिकार्ड में निकले विराट से आगे:युवा ओपनर शुभमन गिल ने बुधवार को अपने 19वें मैच में इस फॉरमेट में अपना तीसरा ODI शतक लगाया. उन्होंने मैच के शुरुआत से ही अपनी शानदार बढ़त को बरकरार रखा. 23 साल के गिल के नाम एक टेस्ट शतक भी है. यह नाॉक शुभमन गिल का लगातार खेलों में दूसरा शतक है. इससे पहले गिल ने तिरुवनंतपुरम में श्रीलंका के खिलाफ शानदार 116 रन बनाए थे. न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे में गिल ने सिर्फ 19 पारियों में 1000 रन बनाए थे. शुभमन गिल, विराट कोहली और शिखर धवन को पीछे छोड़ते हुए इस मुकाम तक पहुंचने वाले सबसे तेज भारतीय हैं. दोनों ने 24 पारियों में इस फाॉरमेट में 1000 रन बनाए थे.

धुंआधार पारी से रचा इतिहास:धुंआधार नाॉक के बाद गिल अब पाकिस्तान के इंजमाम-उल-हक के साथ संयुक्त रूप से सबसे तेज 1000 रन बनाने वाले दूसरे खिलाड़ी बन चुके हैं. 19 पारियों में 1000 रन पूरे करने में गिल ने विव रिचर्ड्स, बाबर आज़म, केविन पीटरसन, जोनाथन ट्रॉट, क्विंटन डी कॉक और रासी वैन डेर डूसन जैसे खिलाड़ियों को पीछे छोड़ दिया है. इन सभी ने 21 पारियों में 1000 एकदिवसीय रन बनाए थे. पाकिस्तान के फखर ज़मान (18 पारी) एक दिवसीय मैचों में सबसे तेज़ 1000 रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं.

यह भी पढ़ें: IND vs NZ ODI series: भारत न्यूजीलैंड रायपुर वनडे, टिकट की बिक्री दोबारा शुरू, इर रेट पर बिक रही टिकट

IND vs NZ 2023 ODI और T20 इंटरनेशनल श्रृंखला का शेड्यूल: हैदराबाद में पहले मैच के बाद दूसरा वनडे 21 जनवरी को रायपुर में होगा. अब इस मैच से टीम इंडिया के प्रशंसकों की उम्मीदें काफी बढ़ गई है. ऐसे में अब सबको रायपुर वनडे का बेसब्री से इंतजार है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details