छत्तीसगढ़

chhattisgarh

जगद्गुरु शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद महाराज आज आएंगे रायपुर, आश्रम में भक्तों को देंगे दिव्य दर्शन

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Nov 14, 2023, 7:00 AM IST

Swami Avimukteshwaranand Saraswati visit Raipur आज मंगलवार को शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती रायपुर आ रहे हैं. शंकराचार्य छत्तीसगढ़ में 5 दिनों के दौरे पर हैं. इसके बाद 15 नवंबर को वे देहरादून के लिए रवाना हो जाएंगे. प्रदेश के कई जिलों में उन्होंने भक्तों को दर्शन और आशीर्वाद दिया. Raipur News

Shankaracharya Swami Avimukteshwaranand Saraswati
शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती

रायपुर: जगद्गुरु शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती 5 दिवसीय दीपावली उत्सव पर छत्तीसगढ़ दौरे पर हैं. इस दौरान शंकराचार्य ने धनतेरस का पर्व बिलासपुर में, नरक चतुर्दशी बेमेतरा में, कवर्धा में दीपावली उत्सव और गोवर्धन पूजा के कार्यक्रम में शामिल हुए. जिसके बाद आज मंगलवार को शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती रायपुर आ रहे हैं.

शंकराचार्य का आज रायपुर दौरा: शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती के मीडिया प्रभारी अशोक साहू ने बताया, "मंगलवार 14 नवंबर को शंकराचार्य कवर्धा से दोपहर 1 बजे सड़क मार्ग के जरिये बेमेतरा, सिमगा होते हुए रायपुर पहुंचेंगे. रायपुर के मोवा स्थित दुबे कॉलोनी में भूपेश शर्मा के निवास पर उनका आगमन होगा. शर्मा परिवार द्वारा पादुकापुजन किया जाएगा. इसके बाद सुंदर नगर स्थित SBI कॉलोनी में भी शंकराचार्य जाएंगे. इसके बाद वे शंकराचार्य आश्रम बोरियाकला के लिए प्रस्थान करेंगे."

Panchang : गोवर्धन पूजा आज, भूलकर भी ना करें कोई शुभ कार्य
बेमेतरा में दीपावली के बाद शिव पार्वती का विवाह, निकाली गई गौरा गौरी की यात्रा
बलरामपुर में दिवाली के बाद अब काली पूजा, बंगाली समाज ने लिया हिस्सा


शंकराचार्य आश्रम बोरियाकला में भक्तों देंगे दर्शन: शंकराचार्य आश्रम बोरियाकला के आश्रम से जुड़े सभी सनातनी शंकराचार्य के आगमन और उनके दर्शन को लेकर उत्साहित हैं. 14 नवम्बर को शंकराचार्य महाराज शाम 05 बजे आश्रम में पधारेंगे. जिसके बाद सबसे पहले वे श्रीमाता राजराजेश्वरी त्रिपुर सुंदरी के दर्शन करेंगे और पूजा अर्चना करेंगे. आश्रम में डॉ इंदुभावनन्द द्वारा पदुकापुजन का कार्यक्रम सम्पन्न कराया जाएगा. शंकराचार्य उपस्थित श्रद्धालुओं को दर्शन देंगे और पूजन के बाद रात्रि विश्राम करेंगे. शंकराचार्य महाराज 15 नवंबर बुधवार की सुबह 07:30 बजे बोरियाकला आश्रम से रायपुर एयरपोर्ट पहुंचकर देहरादून के लिए रवाना होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details