छत्तीसगढ़

chhattisgarh

सवालों का जवाब मिलते ही आरक्षण बिल पर राज्यपाल कर देंगी हस्ताक्षर: प्रेमसाय सिंह टेकाम

By

Published : Dec 22, 2022, 10:40 PM IST

छत्तीसगढ़ में आरक्षण का मुद्दा लगातार चर्चा में बना हुआ है. reservation bill chhattisgarh आज भी इस मुद्दे को लेकर राजधानी रायपुर में गहमागहमी का माहौल बना रहा. chhattisgarh governor Anusuiya uikey क्योंकि राष्ट्रपति से मुलाकात के बाद राज्यपाल रायपुर पहुंच चुकी हैं. congress government on reservation जिसके बाद सभी को उम्मीद थी कि आरक्षण बिल पर शायद राज्यपाल कोई बड़ा निर्णय ले सकती हैं लेकिन अब तक इसके कोई संकेत नहीं मिले हैं. raipur news update

reservation bill chhattisgarh
प्रेमसाय सिंह टेकाम

आरक्षण बिल पर प्रेमसाय सिंह टेकाम बोले

रायपुर:राज्यपाल को लौटते ही देर शाम आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम कांग्रेस के आदिवासी विधायकों के साथ राजभवन पहुंचे. reservation bill chhattisgarh उन्होंने राज्यपाल से मुलाकात की. congress government on reservation इस दौरान उन्होंने राज्यपाल से आरक्षण बिल पर हस्ताक्षर करने का आग्रह किया. raipur news update

यह भी पढ़ें: अनुसूचित जाति समाज पर अभद्र टिप्पणी का आरोप, मुख्यमंत्री पर एफआईआर दर्ज करने की मांग

राज्यपाल से मुलाकात सकारात्मक रहा:राज्यपाल से मुलाकात के बाद प्रेमसाय सिंह टेकाम ने बताया कि "राज्यपाल हस्ताक्षर करने तैयार हैं. राज्यपाल ने कहा है कि जैसे ही पूछे गए सवालों का जवाब मिलेगा. वह आरक्षण बिल पर हस्ताक्षर कर देंगी. यदि जवाब कल आ जाता है तो वे कल ही बिल पर हस्ताक्षर कर देंगी. राज्यपाल के साथ मुलाकात बहुत सकारात्मक रहा. सभी आदिवासी विधायकों ने राज्यपाल से मुलाकात की और विधेयक पर हस्ताक्षर के लिए आग्रह किया. बहुत सारी नियुक्तियां और भर्तियां रुकी हुई हैं. सरकार से कुछ जानकारियां मांगी गई हैं. जानकारी मिलने के बाद तुरंत साइन करने की बात राज्यपाल ने कही है. राष्ट्रपति भी इस मामले में चिंतित हैं. राज्यपाल ने राष्ट्रपति को इस मामले से अवगत कराया है. राष्ट्रपति ने भी राज्यपाल की बातों पर सहमति जताई है."

ABOUT THE AUTHOR

...view details