छत्तीसगढ़

chhattisgarh

Security Arrangements For G20 Meet : रायपुर में जी20 की बैठक की तैयारियां तेज, किए गए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Sep 12, 2023, 7:46 PM IST

Security Arrangements For G20 Meet छत्तीसगढ़ के नवा रायपुर में जी20 की बैठक आयोजित होने वाली है. होटल मेफेयर रिसॉर्ट में G20 की बैठक 18 और 19 सितंबर को आयोजित होगी.जिसमें 50 देश के लगभग 250 प्रतिनिधि शामिल होंगे. जिसके लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं.इस आयोजन को लेकर पुलिस के लगभग 700 जवान और बड़े अफसरों की ड्यूटी लगाई गई है.

Security Arrangements For G20 Meet
रायपुर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम

जी20 की बैठक के लिए रायपुर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम

रायपुर : छत्तीसगढ़, आगामी 18 और 19 सितंबर को जी-20 बैठक की मेजबानी करने वाला है.जिसके लिए राजधानी रायपुर में तैयारियां चल रहीं हैं. G20 की बैठक नवा रायपुर के होटल मेफेयर रिसॉर्ट में होनी है. आपको बता दें कि नवा रायपुर के होटल मेफेयर रिसॉर्ट में अलग-अलग देशों के 250 प्रतिनिधि जुटेंगे. इस बैठक के लिए होटल मेफेयर रिसॉर्ट में कमरों की बुकिंग कर ली गई है.

विदेशी मेहमानों के लिए छत्तीसगढ़ी व्यंजनों का मेन्यू तैयार :G20 की दो दिवसीय बैठक को लेकर शहर के दूसरे बड़े होटल बेबीलॉन इंटरनेशनल, होटल सयाजी, होटल हयात और कोर्टयार्ड मैरियट में भी कमरों की बुकिंग हुई है. G20 बैठक में आने वाले देसी विदेशी मेहमानों के लिए छत्तीसगढ़ी व्यंजन का मेन्यू तैयार किया गया है. जिसमें चीला,फरा और ठठरी विदेशी मेहमानों के मुंह का स्वाद बढ़ाएंगे.

रायपुर में किए गए सुरक्षा के कड़े इंतजाम :50 देश के प्रतिनिधि इस G20 की बैठक में शामिल होंगे.18 और 19 सितंबर को जी-20 की बैठक को लेकर सुरक्षा के भी कड़े इंतजाम किए गए हैं. जिसमें तीन लेयर की सुरक्षा में पुलिस के जवान तैनात रहेंगे. पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कड़ा इंतजाम किया है.मेहमानों की सुरक्षा के लिए 700 जवान और पुलिस अधिकारी सुरक्षा में तैनात रहेंगे. सुरक्षा व्यवस्था में 12 एडिशनल एसपी, 36 डीएसपी 50 इंस्पेक्टर इसके साथ ही ड्रोन और डॉग स्क्वॉड की भी मदद ली जाएगी.


रायपुर शहर का किया गया सौंदर्यीकरण :G20 की इस बैठक में विदेशी मेहमानों के स्वागत के लिए खान-पान से लेकर कला संस्कृति और परंपराओं का मेल देखने को मिलेगा. छत्तीसगढ़ सरकार ने एयरपोर्ट से लेकर राजधानी की प्रमुख सड़कों का सौंदर्यीकरण किया है. इसके साथ ही प्रमुख स्थलों पर छत्तीसगढ़ की गौरवशाली परंपराओं के साथ प्राकृतिक और ऐतिहासिक स्थलों को भी सजाया गया है.


किन देशों से आएंगे मेहमान ? : जी20 की दो दिवसीय बैठक में भारत के अलावा अर्जेंटीना, ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील, कनाडा, चीन, फ्रांस, जर्मनी, इंडोनेशिया इटली, जापान, कोरिया, मेक्सिको, रूस, सऊदी अरब, दक्षिण अफ्रीका, तुर्की, यूनाइटेड किंगडम,संयुक्त राज्य अमेरिका सहित यूरोपीय संघ जैसे देश शामिल हो रहे हैं. इसके साथ ही बांग्लादेश, मिश्र, मॉरीशस, नीदरलैंड, नाइजीरिया, ओमान, सिंगापुर, स्पेन और संयुक्त अरब अमीरात के भी प्रतिनिधि शामिल होंगे.

Political Equation Of Durg Sambhag: दुर्ग का दंगल ! इस संभाग से भूपेश सरकार के सबसे ज्यादा मंत्री, समझिए यहां 20 सीटों का समीकरण
CG Election Battle On Bilaspur Division: बिलासपुर संभाग पर राजनीतिक दलों की सीधी नजर, 23 की जंग में 24 सीटों का समीकरण समझिए !

मुख्य सचिव ने तैयारियों को दिए निर्देश :G20 की बैठक को लेकर मुख्य सचिव अमिताभ जैन ने तैयारी को लेकर दो बार विशेष बैठक भी की है. इसी हफ्ते तीसरी बैठक भी संभावित है. मुख्य सचिव ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को छत्तीसगढ़ की विशेषता को प्रदर्शित करने वाले स्थलों को संवारने को कहा है. इसके साथ ही मुख्य सचिव ने राज्य के नोडल अधिकारी को G20 की बैठक के लिए केंद्र सरकार के नोडल अधिकारियों से तालमेल बिठाने के भी निर्देश दिए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details