छत्तीसगढ़

chhattisgarh

छत्तीसगढ़ में एक दो स्थानों पर हल्की बारिश की संभावना, राजधानी में छाए हुए हैं बादल

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Nov 2, 2023, 9:43 AM IST

Chhattisgarh Weather Update छत्तीसगढ़ में गुरुवार को एक दो जगहों पर हल्की बारिश होने की संभावना है. रायपुर मौसम विभाग की मानें, तो प्रदेश में यह स्थिति दो-तीन दिनों तक बनी रह सकती है. आज राजधानी में सुबह से बदली छाई हुई है. जिसकी वजह से ठंड में थोड़ी कमी आई है. लेकिन बादल साफ होने के बाद फिर से ठंड महसूस होने लगेगी.

Rain and cold Alert In Chhattisgarh
छत्तीसगढ़ में बारिश की संभावना

रायपुर:छत्तीसगढ़ में हल्की और गुलाबी ठंड ने दस्तक दे दी है. पिछले दो हफ्तों से प्रदेश के मौसम में बदलाव देखने को मिला रहा है. रायपुर मौसम विभाग की मानें, तो गुरुवार को प्रदेश के एक-दो स्थानों पर हल्की वर्षा होने की संभावना है. इस तरह की स्थिति दो-तीन दिनों तक बने रहने की संभावना है. छत्तीसगढ़ में अगले तीन दिनों तक अधिकतम और न्यूनतम तापमान में कोई खास बदलाव नहीं देखने को मिलेगा. हालांकि बादल साफ होने के बाद फिर से ठंड महसूस होने लगेगी.

अचानक फिर बारिश होने की क्या है वजह: रायपुर मौसम विभाग के वैज्ञानिक जनक राम साहू ने बताया, "पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव की वजह से गुरुवार को प्रदेश के एक दो स्थानों पर हल्की बारिश होने की संभावना है. मौसम में परिवर्तन होने की वजह से ठंड में थोड़ी कमी आ सकती है." हालांकि उन्होंने बादल साफ होने के बाद फिर से ठंड बढ़ने बात कही है.

Chhattisgarh Weather Update 31 Oct: छत्तीसगढ़ में कुछ दिनों में बढ़ सकती है ठंड, जानिए आज कैसा रहेगा मौसम
Cold wave hits Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में गुलाबी ठंड ने दी दस्तक, नारायणपुर में पारा 13.3 डिग्री तक लुढ़का
Cyclone Hamoon: भीषण चक्रवाती तूफान में तब्दील हुआ 'हामून', ओडिशा में बड़े प्रभाव की आशंका नहीं


छत्तीसगढ़ के शहरों का तापमान: बुधवार को प्रदेश के तीन जिलों में सबसे कम न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया नारायणपुर में 14.9 डिग्री धमतरी में 15.1 डिग्री और कांकेर में 15.2 डिग्री तापमान दर्ज किया गया. गुरुवार को रायपुर का अधिकतम तापमान 32 डिग्री और न्यूनतम तापमान 20 डिग्री के आसपास रहने की संभावना है. वहीं बुधवार को प्रदेश में सबसे अधिक तापमान डोंगरगढ़ में 32.9 डिग्री दर्ज किया गया. रायपुर में अधिकतम तापमान 31.8 डिग्री और न्यूनतम तापमान 20.3 डिग्री. बिलासपुर का अधिकतम तापमान 30.9 डिग्री और न्यूनतम तापमान 20.5 डिग्री. अंबिकापुर का अधिकतम तापमान 27.6 डिग्री और न्यूनतम तापमान 16.8 डिग्री. जगदलपुर का अधिकतम तापमान 32.02 डिग्री और न्यूनतम तापमान 17.3 डिग्री. दुर्ग का अधिकतम तापमान 30.6 डिग्री और न्यूनतम तापमान 18.2 डिग्री दर्ज किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details