छत्तीसगढ़

chhattisgarh

Opportunity For Unemployed: नौकरी का इंतजार खत्म, इंटेलिजेंस आफिसर और ट्रांसलेटर पद के लिए करें ट्राई, मेडिकल क्षेत्र में भी निकला भर्ती

By

Published : Aug 15, 2023, 11:12 PM IST

Opportunity For Unemployed शिक्षित बेरोजगारों के लिए सुनहरे मौकों का दौर जारी है. सरकारी के साथ ही निजी क्षेत्र ने भर्तियों का पिटारा खोल दिया है. कुछ पदों पर ऑनलाइन तो कुछ पदों पर ऑफलाइन आवेदन किया जा सकता है. इच्छुक व्यक्ति ऑनलाइन व ऑफलाइन आवेदन कर सकता है. आईये जानते हैं किस क्षेत्र में कितने पदों पर भर्ती निकाली गई है

Opportunity For Unemployed
नौकरी का इंतजार खत्म

रायपुर: छत्तीसगढ़ में शिक्षित बेरोजगारों को नौकरी पाने का यह सुनहरा अवसर है. हम आपको बताएंगे कि सरकारी और निजी क्षेत्रों में कितने और कौन कौन से पदों पर वैकेंसी निकली है. इच्छुक व्यक्ति संबंधित पते पर या संबंधित वेबसाइट पर जाकर सीधे आवेदन कर सकता है.

रेलवे ने निकाली 713 पदों पर भर्ती:सहायक लोको पायलट टेक्नीशियन और जूनियर इंजीनियर के 713 पदों पर दक्षिण पश्चिम रेलवे ने भर्ती निकाली है. इच्छुक व्यक्ति के पास मान्यता प्राप्त संस्थान से प्रासंगिक विषय में दसवीं, बारहवीं व डिप्लोमा, स्नातक या आईटीआई प्रमाण पत्र होना अनिवार्य है. उम्र सीमा की बात की जाए तो आवेदक की उम्र 18 से 42 वर्ष के बीच होनी चाहिए. वहीं आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट मिलेगी.

30 पदों पर निकली वैज्ञानिकों की भर्ती:वरिष्ठ वैज्ञानिक सहायक, पोस्ट हार्वेस्ट टेक्नोलॉजिस्ट, कनिष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी जैसे 30 पदों पर संघ लोक सेवा आयोग ने भर्ती निकाली है. इच्छुक व्यक्ति आयोग के आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर 31 अगस्त तक ऑनलाइन आवेदन कर सकता है. पद के अनुसार चयन के बाद इंटरव्यू के आधार पर भर्ती की जाएगी.

इंटेलिजेंस ऑफिसर के 68 पद पर करें आवेदन:गृह मंत्रालय के तहत इंटेलिजेंस ऑफिसर के 68 पदों पर नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने भर्ती निकाली है. इसके लिए उम्मीदवार 15 सितंबर तक ब्यूरो के आधिकारिक पते पर आवेदन कर सकते हैं.

Villagers Protest on Narayanpur State Highway: सड़क पर तंबू लगाकर ग्रामीणों ने माइंस की ट्रकों को रोका, जानिए क्या है वजह ?
Rajnandgaon News: बीजेपार के ग्रामीणों ने सिस्टम को दिखाया आईना, जन सहयोग से शुरू किया सड़क निर्माण!
Bharatpur Janakpur Road: भरतपुर जनकपुर की 2 किमी सड़क में 100 गड्ढे, हाल देखकर खुद हो जाएंगे बेहाल!

ऑयल इंडिया में 9 सितंबर तक करें आवेदन:विभिन्न डोमेन विशेषज्ञ के लिए ऑयल इंडिया लिमिटेड की ओर से 55 पदों पर आवेदन आमंत्रित किए गए हैं. इच्छुक व्यक्ति oilindia.com आधिकारिक पते से आवेदन डाउनलोड कर सकते हैं और de_ed@oilindia.in की मेल आईडी पर 9 सितंबर रात 11:59 तक आवेदन भेज सकते हैं.

बिलासपुर हाइकोर्ट में ट्रांसलेटर पद के लिए करें ट्राई:छत्तीसगढ़ के बिलासपुर हाई कोर्ट ने अपने आधिकारिक वेबसाइट पर ट्रांसलेटर के पद के लिए हाल ही में नोटिफिकेशन जारी किया है. इसमें स्थानीय लोगों को प्राथमिकता से मौका दिया जा रहा है. उच्च न्यायालय की ओर से राज्य स्तर पर निकाली गई कुल 8 पदों पर ट्रांसलेटर की भर्ती हेतु इच्छुक व्यक्ति ऑफलाइन आवेदन कर सकता है. उम्मीदवार विभाग के आधिकारिक वेबसाइट से आवेदन डाउनलोड करके विभाग के निर्धारित पते पर भेज सकता है. उम्मीदवारी की आयु सीमा 21 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए. वहीं व्यक्ति के पास लॉ में ग्रेजुएशन के साथ अंग्रेजी में मास्टर डिग्री होना अनिवार्य है.

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर ने निकाले 1016 पदों पर भर्ती:दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर में सहायक लोको पायलट व अन्य पदों पर कुल 1016 पदों पर भर्ती निकाली हैं. उम्मीदवार की शैक्षणिक योग्यता में 10वीं 12वीं पास के साथ आईटीआई के डिप्लोमा डिग्री होनी अनिवार्य है. इच्छुक व्यक्ति विभाग के आधिकारिक वेबसाइट पर 21 अगस्त से पहले अपना आवेदन सबमिट कर सकता है. चयनित व्यक्ति को सातवां वेतनमान के आधार पर सैलरी दी जाएगी. मेरिट लिस्ट के आधार पर उम्मीदवार का चयन किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details