छत्तीसगढ़

chhattisgarh

Chhattisgarh Weather: छत्तीसगढ़ के इन इलाकों में होगी हल्की से मध्यम बारिश

By

Published : Aug 8, 2023, 9:30 AM IST

Updated : Aug 8, 2023, 1:23 PM IST

Rain In Chhattisgarh छत्तीसगढ़ में मौसम फिलहाल सामान्य बना हुआ है. मौसम विभाग की तरफ से किसी तरह की कोई चेतावनी जारी नहीं की गई है. कुछ स्थानों में हल्की बारिश हो सकती है. Chhattisgarh Meteorological Department

Chhattisgarh Weather
छत्तीसगढ़ का मौसम

रायपुर:पिछले सप्ताह चार दिनों तक हुई बारिश के बाद बारिश की रफ्तार एक बार फिर थम गई है. अधिकतम तापमान 25 डिग्री से 30 डिग्री के आसपास पहुंच गया है. अगले कुछ दिनों तक मौसम के इसी तरह बने रहने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है. सोमवार को राजधानी में दिनभर हल्के बादल छाए रहने के साथ ही हल्की बूंदाबांदी हुई थी. धूप और छांव की वजह से थोड़ी उमस और गर्मी भी महसूस की गई. आज कुछ इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है.

छत्तीसगढ़ का आज का मौसम:मानसून द्रोणिका अमृतसर, करनाल, बरेली, गोरखपुर, भागलपुर, मालदा और मणिपुर से होकर गुजर रही है. इस सिस्टम के प्रभाव से आज छत्तीसगढ़ के कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.

रायपुर शहर में हल्के बादल छाए रहने के साथ ही शाम या रात के समय गरज चमक के साथ हल्की बौछारें पड़ सकती है.- एचपी चंद्रा,

मौसम वैज्ञानिक

प्रदेश के शहरों का तापमान:सोमवार को रायपुर का अधिकतम तापमान 30 डिग्री न्यूनतम तापमान 25 डिग्री. माना एयरपोर्ट पर अधिकतम तापमान 29.8 डिग्री न्यूनतम तापमान 25 डिग्री. बिलासपुर का अधिकतम तापमान 30.5 डिग्री न्यूनतम तापमान 25.8 डिग्री. पेंड्रा रोड अधिकतम तापमान 26.8 डिग्री न्यूनतम तापमान 24 डिग्री. अंबिकापुर का अधिकतम तापमान 25.9 डिग्री न्यूनतम तापमान 23.2 डिग्री. जगदलपुर का अधिकतम तापमान 30.3 डिग्री न्यूनतम तापमान 23.5 डिग्री. दुर्ग अधिकतम तापमान 30.6 डिग्री न्यूनतम तापमान 24.4 डिग्री. राजनांदगांव का अधिकतम तापमान 31.6 डिग्री न्यूनतम तापमान 25.4 डिग्री दर्ज किया गया.

Last Updated : Aug 8, 2023, 1:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details