छत्तीसगढ़

chhattisgarh

Congress Protest Against ED: ईडी की कार्रवाई के विरोध में कांग्रेस का प्रदर्शन, रमन सरकार में हुए घोटालों के जांच की मांग

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Aug 28, 2023, 1:23 PM IST

Updated : Aug 28, 2023, 7:47 PM IST

Congress Protest Against ED छत्तीसगढ़ में ईडी की लगातार कार्रवाई को लेकर कांग्रेस सोमवार को प्रदर्शन कर रही है. रायपुर में कांग्रेस नेता ईडी दफ्तर का घेराव करने पहुंचे. ढोल नगाड़ों के साथ पहुंचे कांग्रेसी नेताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. साथ ही भाजपा की रमन सिंह सरकार के समय में हुए घोटाले गिनाते हुए जांच की मांग की.

Congress Protest Against ED
ईडी की कार्रवाई के विरोध में कांग्रेस का प्रदर्शन

ईडी की कार्रवाई के विरोध में कांग्रेस का प्रदर्शन

रायपुर:छत्तीसगढ़ में लगातार हो रही ED की कार्रवाई के विरोध में कांग्रेस सड़क पर उतर आई है. सोमवार को ढोल नगाड़े के साथ पचपेड़ी नाका पहुंचे कांग्रेसी नेताओं ने ईडी के क्षेत्रीय कार्यालय का घेराव किया. नारेबाजी करते हुए कांग्रेसियों ने ईडी को भाजपा का पीट्ठू बताया. साथ ही पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह के कार्यकाल के दौरान हुए भ्रष्टाचारों की फेहरिस्त गिनाते हुए जांच करने के लिए ईडी को ज्ञापन सौंपा. इस प्रदर्शन में कांग्रेस के सभी वरिष्ठ नेता मौजूद रहे.

ईडी की कार्रवाई के विरोध में कांग्रेस का प्रदर्शन: ईडी ऑफिस का घेराव करने निकले कांग्रेसियों में रायपुर मेयर एजाज ढेबर, विधायक कुलदीप जुनेजा, संचार विभाग के प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला, नगर निगम सभापति प्रमोद दुबे अपने समर्थकों के साथ पहुंचे हुए हैं. कांग्रेसी ईडी पर बेवजह चुनाव पास आते ही कार्रवाई करने का आरोप लगा रहे हैं. जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गिरीश दुबे ने कहा कि, "लगातार छत्तीसगढ़ में केंद्रीय एजेंसी ईडी, सीबीआई और इनकम टैक्स छापा मार रहे हैं. उनके पास जांच का कोई आधार नहीं है. वह फर्जी तरीके से किसी के घर जाकर छापा मार रहे हैं."

केंद्रीय एजेंसियां भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता के रूप में छत्तीसगढ़ में कम कर रही हैं. हम लोगों ने ज्ञापन देकर मांग की है कि 2003 से लेकर 2018 तक भाजपा के कार्यकाल में रमन सिंह की सरकार में जो नान घोटाला, ओडीएफ घोटाला, रतनजोत घोटाला हुआ है उसकी जांच की जाए. भाजपा में रमन सिंह के कार्यकाल की जांच अब तक उन्होंने क्यों नहीं की. भाजपा के पास चुनाव लड़ने के लिए कोई कार्यकर्ता नहीं है, इसलिए वे आईटी और ईडी का उपयोग कर रहे हैं. -गिरीश दुबे, अध्यक्ष, जिला कांग्रेस कमेटी

CM Baghel Targets BJP: बलौदाबाजार के संकल्प शिविर में बोले सीएम बघेल- "लड़ाई अकेले भाजपा से नहीं, ईडी और आईटी से भी है"
CM Bhupesh Baghel Targets Modi Government : सीएम बघेल का बड़ा बयान, पाटन ही नहीं पूरे छत्तीसगढ़ में ईडी और आईटी ही लड़ेगी विधानसभा चुनाव
Congress Challenge Is Fighting ED: छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सबसे बड़ी चुनौती ईडी और आईटी से लड़ना है, बीजेपी से नहीं : भूपेश बघेल

भूपेश बघेल ने लगाए थे ये आरोप: हाल ही सीएम भूपेश बघेल ने भी छत्तीसगढ़ में ईडी की लगातार हो रही कार्रवाई पर जमकर हमला बोला था. उन्होंने कहा था कि भाजपा अपनी हार स्वीकार कर चुकी है. इसी वजह से अपनी बौखलाहट निकालने ईडी और आईटी का सहारा ले रही है. सीएम ने कहा था कि पाटन में भी ईडी की कार्रवाई बढ़ गई है. इससे ये स्पष्ट हो गया है कि ईडी और आईटी ही पाटन में चुनाव लड़ेगी. ना सिर्फ पाटन में बल्कि पूरे छत्तीसगढ़ में भाजपा नहीं बल्कि ईडी और आईटी ही कांग्रेस के खिलाफ चुनाव लड़ेगी.

Last Updated :Aug 28, 2023, 7:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details