छत्तीसगढ़

chhattisgarh

Chhattisgarh Independence Day 2023: भाजपा कार्यालय में अरुण साव ने किया ध्वजारोहण, देश को आत्मनिर्भर बनाने दिलाया संकल्प

By

Published : Aug 15, 2023, 10:02 AM IST

Chhattisgarh Independence Day 2023 भाजपा प्रदेश कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने ध्वजारोहण किया. उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं को देश को आत्मनिर्भर बनाने का संकल्प दिलाया.

Chhattisgarh Independence Day 2023
अरुण साव ने किया ध्वजारोह

अरुण साव ने कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में किया ध्वजारोहण

रायपुर:स्वतंत्रता दिवस के मौके पर भाजपा प्रदेश कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में आजादी की 77वीं वर्षगांठ मनाई गई. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने ध्वजारोहण किया. अरुण साव ने प्रदेश वासियों को स्वतंत्रता दिवस की ढेर सारी शुभकामनाएं दी. इस दौरान भाजपा के क्षेत्रीय संगठन मंत्री अजय जमवाल और संगठन महामंत्री पवन सहाय साय समेत बड़ी संख्या में भाजपा के पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे.

भाषण में अरुण साव ने क्या कहा? : भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने ध्वजारोहण करने के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. अपने भाषण में अरुण साव ने आजादी का अमृत महोत्सव धूमधाम से मनाने के लिए कार्यकर्ताओं को बधाई दिया. अरुण साव ने कहा, "हमारा देश अमृतकाल में प्रवेश कर रहा है. यह अवसर है संकल्प लेने है. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आव्हान किया है. जब हमारे देश की आजादी को 100 साल होगा, तो हमारा देश आत्मनिर्भर भारत बन जाएगा. एक खुशहाल, शक्तिशाली और समृद्ध भारत बनेगा. आज दुनिया की अपेक्षा है, इस दुनिया का नेतृत्व भारत करे. दुनिया भी यह मान रही है की 21वीं सदी भारत की सदी है."

77th Independence Day 2023 LIVE: लाल किले की प्राचीर से पीएम मोदी ने मणिपुर में शांति की अपील की
77th Independence Day: पीएम मोदी ने 77वें स्वतंत्रता दिवस पर देशवासियों को बधाई दी
Chhattisgarh Independence Day: रायपुर पुलिस ग्राउंड में स्वतंत्रता दिवस समारोह, सीएम भूपेश बघेल ने फहराया तिरंगा, कर सकते हैं बड़ा एलान

देश को आत्मनिर्भर बनाने का लिया संकल्प: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमृतकाल में देश की आजादी के 100 साल पूरे होने तक देश को आत्मनिर्भर बनाने का आह्वान किया है. अरुण साव ने सभी कार्यकर्ताओं को इस आह्वान को पूरा करने का संकल्प दिलाया. उन्होंने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों और लाखों करोड़ों लोग, जिन्होंने देश को आजाद कराने में अपना सर्वस्व न्यौछावर किया. उनके सपनों के अनुरूप देश को आगे बढ़ाने में योगदान देने का संकल्प लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details