छत्तीसगढ़

chhattisgarh

Big Relief To Pensioners Of Chhattisgarh: छ्त्तीसगढ़ के पेंशनर्स को 4 प्रतिशत बढ़ाकर मिलेगा महंगाई भत्ता, वित्त विभाग ने जारी किया आदेश

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Aug 31, 2023, 9:05 PM IST

Updated : Aug 31, 2023, 9:27 PM IST

Big Relief To Pensioners Of Chhattisgarh सीएम भूपेश बघेल की घोषणा पर अमल करते हुए वित्त विभाग ने पेंशनर्स का महंगाई भत्ता बढ़ाने को लेकर आदेश जारी किया है. यह बढ़ोत्तरी 1 जुलाई से ही प्रभावी मानी जाएगी, जो सितंबर के पेंशन में जुड़कर मिलेगी.

Big Relief To Pensioners Of Chhattisgarh
छ्त्तीसगढ़ के पेंशनर्स के 4 प्रतिशत बढ़ाकर मिलेगा महंगाई भत्ता

रायपुर: रक्षापर्व के मौके पर छ्त्तीसगढ़ सरकार ने पेंशनर्स को बड़ी राहत दी है. महंगाई की मार झेल रहे पेंशनर्स कर्मचारी और अधिकारियों को 1 सितंबर से महंगाई भत्ता बढ़ाकर दिया जाएगा. सीएम भूपेश बघेल ने इसकी घोषणा पहले ही की थी. इसे लेकर गुरुवार को वित्त विभाग ने आदेश जारी किया है. यानी सरकार ने कर्मचारियों से महंगाई के असर से दूर रखने का पूरा प्रयास किया है.

महंगाई भत्ता बढ़कर हुआ 42 परसेंट:मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की घोषणा पर अमल करते हुए छत्तीसगढ़ के पेंशनर्स अधिकारी और कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बढ़ा दिया गया है. वित्त विभाग की ओर से जारी आदेश में सातवें वेतनमान में मूल पेंशन या परिवार पेंशन के लिए महंगाई भत्ते में चार प्रतिशत की बढ़ोत्तरी की गई है. यह लाभ जुलाई महीने की पहली तारीख से लागू होगा, जो सितंबर में मिलने वाले पेंशन में जुड़कर मिलेगा. इस वृद्धि के बाद महंगाई राहत बढ़कर 42 प्रतिशत हो गया है. इसके साथ ही छठवें वेतनमान के मूल पेंशन या परिवार पेंशन पाने वाले पेंशनर्स के महंगाई भत्ते में 9 प्रतिशत की वृद्धि की गई है. यह लाभ भी इसी साल के जुलाई महीने की पहली तारीख से मिलेगा. इस वृद्धि के साथ ही महंगाई राहत में कुल वृद्धि 221 प्रतिशत हो गई है.

CG Employees Increased DA And HRA: छत्तीसगढ़ के सरकारी कर्मचारियों और पेंशनरों की बल्ले बल्ले, बढ़े हुए डीए और HRA का लाभ लागू, संविदा कर्मियों को भी मिली सौगात
महंगाई से राहत: छत्तीसगढ़ विद्युत विभाग के कर्मचारियों का बढ़ाया गया महंगाई भत्ता
Chhattisgarh Govt Hikes DA: कर्मचारियों का DA 4%, संविदाकर्मियों का वेतन 27% बढ़ा, पंचायत सचिवों के भत्ते में 3000 की बढ़ोतरी, CM भूपेश बघेल का ऐलान

भूपेश बघेल ने शिवराज सिंह चौहान को लिखा था पत्र:पेंशनर्स के महंगाई राहत के संबंध में मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ दोनों राज्यों की स्वीकृति जरूरी है. स्वीकृति जल्द प्रदान करने के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखा था. जैसे ही स्वीकृति प्राप्त हुई, महंगाई राहत में वृद्धि का लाभ पेंशनर्स को प्रदान करने का निर्णय लिया गया.

Last Updated : Aug 31, 2023, 9:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details