छत्तीसगढ़

chhattisgarh

Pragati Yatra Of Congress: 33 साल से कांग्रेस के लिए अभेद्य किला है रायपुर दक्षिण विधानसभा, सीएम भूपेश ने यहीं से शुरु की प्रगति यात्रा, जानिए क्या हैं राजनीतिक मायने

By

Published : Aug 3, 2023, 8:29 PM IST

Pragati Yatra Of Congress छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने चुनाव को लेकर अपनी तैयारी तेज कर दी है. सीएम भूपेश बघेल ने रायपुर दक्षिण विधानसभा से प्रगति यात्रा की शुरुआत की. इस यात्रा में कांग्रेस डोर टू डोर जाकर हितग्राहियों को राज्य सरकार की योजनाओं की जानकारी देगी.लेकिन बड़ा सवाल ये है कि क्या 33 साल से जिस सीट पर सिर्फ एक ही पार्टी का कब्जा हो,क्या इस बार उस पर कांग्रेस फतह कर पाएगी.Chhattisgarh Election 2023

Pragati Yatra Of Congress
33 साल से कांग्रेस के लिए अभेद किला है रायपुर दक्षिण विधानसभा

रायपुर :प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने छत्तीसगढ़ में दोबारा सरकार बनाने के लिए कमर कसी है.इसके लिए कांग्रेस प्रगति यात्रा की शुरुआत की है. यात्रा की अगुवाई खुद सीएम भूपेश बघेल ने की.इस अभियान की शुरुआत रायपुर दक्षिण विधानसभा से हुई.जहां से बीजेपी के दिग्गज नेता बृजमोहन अग्रवाल विधायक हैं. अब बड़ा सवाल ये भी है कि प्रगति यात्रा की शुरुआत इस सीट से ही क्यों.जबकि रायपुर की जिले की विधानसभाओं में से तीन कांग्रेस के कब्जे में है.ऐसे में प्रगति यात्रा की शुरुआत बीजेपी के उस गढ़ से की गई जिसे अब तक कोई भेद नहीं पाया.

33 साल से नहीं जीती कांग्रेस :छत्तीसगढ़ बनने के बाद सरकारें आईं और गईं. लेकिन रायपुर दक्षिण विधानसभा के उम्मीदवार बृजमोहन अग्रवाल का कोई तोड़ नहीं निकल सका.हर बार चुनाव में पिछली बार की तुलना में बृजमोहन ज्यादा ताकत के साथ जीतकर आए. इस विधानसभा सीट से बृजमोहन ने सात बार चुनाव लड़ा और सातों बार वो जीतकर आए.छत्तीसगढ़ बनने के बाद बृजमोहन के सामने किरणमयी नायक, योगेश तिवारी और कन्हैयालाल अग्रवाल जैसे नेताओं को उतारा गया.लेकिन दक्षिण का किला फतेह करने में कोई भी कामयाब नहीं हुआ. दक्षिण के इस किले की दीवारों से विरोधी एक ईंट भी नहीं हिला पाए. पिछले चुनाव में जब कांग्रेस की लहर चली,तब भी इस विधानसभा के मतदाताओं का भरोसा बृजमोहन पर अडिग रहा.लिहाजा अब कांग्रेस चुनाव से पहले अपनी प्रगति यात्रा की शुरुआत इसी क्षेत्र से करके बड़ा मैसेज मतदाताओं को देना चाहती है.

क्या है प्रगति यात्रा : प्रगति यात्रा पूरे प्रदेश के हर विधानसभा में कांग्रेस के दिग्गज नेता अपने कार्यकर्ताओं के साथ करेंगे. जिसमें कांग्रेस के कार्यकर्ता डोर टू डोर मतदाताओं से संपर्क करेंगे.इस दौरान प्रदेश सरकार की उपलब्धियां गिनाई जाएंगी.साथ ही साथ राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ हितग्राहियों को मिल रहा है या नहीं ये भी पूछा जाएगा. कांग्रेस कार्यकर्ता सभी जानकारियों को हितग्राही कार्ड में भरेंगे. इस कार्ड में प्रदेश सरकार की सभी योजनाओं के नाम लिखे होंगे.जिसमें ऑप्शन के तौर पर हां या ना लिखा होगा. इसके अलावा एक नंबर भी होगा जिस पर आप मिस कॉल देकर योजनाओं से जुड़ी सभी जानकारी हितग्राही ले सकते हैं.

सीएम भूपेश बघेल ने की यात्रा की शुरुआत :छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने इस यात्रा की शुरुआत दूधाधारी मठ में पूजा अर्चना की बाद की.इसके बाद वो महाराजबंद तालाब के पास सभा स्थल पर पहुंचे और कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. इस दौरान बीजेपी के मंडल अध्यक्ष समेत 200 कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस का दामन थामा. प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने कांग्रेस का गमछा पहनाकर बीजेपी कार्यकर्ताओं का कांग्रेस में प्रवेश कराया. सीएम भूपेश बघेल ने मंच से स्थानीय विधायक बृजमोहन अग्रवाल पर निशाना साधा.

सीएम भूपेश बघेल

एक समय था जब मुख्यमंत्री निवास में कोई जा नहीं पाता था.लेकिन आज सारे त्यौहार मुख्यमंत्री निवास में मनाएं जा रहे हैं. जब पहली बार रायपुर में गेड़ी पर निकले तो लोग पूछ रहे थे, हरेली में गेड़ी चढ़ा जाता है क्या. आज गांव शहर सभी जगह गेड़ी चढ़ रहे हैं. जिसको गेड़ी चढ़ना नहीं आ रहा है, वह भी दो तीन लोग को पकड़कर गेड़ी चढ़ रहे हैं. आपके क्षेत्र के विधायक भी दो लोगों पकड़कर गेड़ी चढ़ रहे हैं, फिर भी गेड़ी नहीं चढ़ पा रहे हैं. -भूपेश बघेल, सीएम, छत्तीसगढ़

दक्षिण विधानसभा से ही प्रगति यात्रा क्यों :दक्षिण विधानसभा बीजेपी का गढ़ है.ऐसे में प्रगति यात्रा को लेकर मन में कई सवाल थे.जिसे लेकर सीएम भूपेश बघेल ने जवाब दिया. सीएम भूपेश बघेल के मुताबिक जब वो मुख्यमंत्री बने थे तो सबसे पहले दूधाधारी मठ आकर आशीर्वाद लिया था. इसलिए प्रगति अभियान की शुरुआत भी यहां से किया.ये सिर्फ इत्तेफाक ही है कि ये विधानसभा रायपुर दक्षिण है.

बीजेपी ने प्रगति यात्रा को बताया पाखंड :बीजेपी ने कांग्रेस की प्रगति यात्रा को लेकर निशाना साधा है. बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता गौरीशंकर श्रीवास के मुताबिक रायपुर दक्षिण का किला अजेय है. जनता से फीडबैक लेने से पहले कांग्रेस को आत्म अवलोकन करना चाहिए. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को खुद पर भरोसा है कि नहीं है. पहले एक नारा प्रचलित था, 'भूपेश है तो भरोसा है' उस नारे को ही कांग्रेस पार्टी ने बदल दिया है. पहली बार ऐसा हो रहा है कि अपने मुख्यमंत्री पर ही केंद्रित नेतृत्व और संगठन को भरोसा नहीं रहा.

बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता गौरीशंकर श्रीवास

पिछले साढ़े 4 साल की सरकार की कारगुजारी और वादाखिलाफी से पूरा प्रदेश वाकिफ है. इसलिए जनता से फीडबैक लेने का पाखंड ना करें. जनता इनको नाकार रही है.कमोबेश हर विधानसभा में यही स्थिति देखने को मिल रही. भेंट मुलाकात हो या फिर और कोई आयोजन. सब जगह फिल्मी सेट लगाकर अपना गुणगान किया जा रहा है.जो विधानसभावार दौरा हो रहा है, यह कांग्रेस पार्टी के लिये खतरे की घंटी है. -गौरीशंकर श्रीवास, प्रवक्ता बीजेपी

Mallikarjun Kharge Visit : मल्लिकार्जुन खड़गे के दौरे को लेकर सस्पेंस बरकरार, तय नहीं हो पाई तारीख, बीजेपी ने ली चुटकी
Arun Sao Targets CM Bhupesh Baghel : छत्तीसगढ़ में कानून व्यवस्था चौपट, झूठा श्रेय लेने की दौड़ में सीएम भूपेश
Bhent Mulakat With Youth: पीएससी की आगामी परीक्षाओं में इंटरव्यू के नंबर कम होंगे, वर्गवार कटऑफ भी लिखित परिणाम के साथ होगा जारी: सीएम बघेल

कांग्रेस के पास बृजमोहन को हराने का नहीं कोई कार्ड:राजनीति के जानकार का मानना है कि कांग्रेस ने प्रगति यात्रा की शुरुआत रायपुर दक्षिण विधानसभा से की है. इस सीट पर बीजेपी का कब्जा है. बृजमोहन अग्रवाल यहां से वर्तमान विधायक हैं.2008 में परिसीमन के बाद से बृजमोहन लगातार चुनाव जीत रहे हैं. वर्तमान में कांग्रेस के पास इस विधानसभा सीट से बृजमोहन को हराने का कोई भी कार्ड नहीं है.लेकिन आगामी चुनाव में वो इस सीट पर मजबूती से उतरना चाहती है.इसलिए प्रगति यात्रा की शुरुआत रायपुर दक्षिण से हुई.

वरिष्ठ पत्रकार अनिरुद्ध दुबे

रायपुर दक्षिण विधानसभा में कांग्रेस से टिकट की बात की जाए तो इस विधानसभा सीट से कई नेता लगे हुए हैं. जिसमें रायपुर महापौर एजाज ढेबर, सन्नी अग्रवाल, इसके अलावा वर्तमान सभापति ओर पूर्व महापौर प्रमोद दुबे भी इस सीट से दावेदारी ठोक रहे हैं. -अनिरुद्ध दुबे, वरिष्ठ पत्रकार

वहीं कांग्रेस के पूर्व प्रत्याशी कन्हैया अग्रवाल का भी नाम रायपुर दक्षिण विधानसभा से सामने आ रहा है.अनिरुद्ध दुबे के मुताबिक यदि कांग्रेसी गंभीरता के साथ योजनाबद्ध तरीके से किसी मजबूत चेहरे को दक्षिण विधानसभा से उतारेगी तो ही उसे सफलता हासिल हो सकती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details