छत्तीसगढ़

chhattisgarh

पीपीटी और प्रीएमसीए की परीक्षा आज

By

Published : May 29, 2022, 9:57 AM IST

पीपीटी और प्रीएमसीए की परीक्षा आज है. इन परीक्षाओ में प्रदेश भर से लगभग 21000 अभ्यर्थी शामिल होंगे.

छत्तीसगढ़ व्यवसायिक परीक्षा मंडल
छत्तीसगढ़ व्यवसायिक परीक्षा मंडल

रायपुर: छत्तीसगढ़ व्यवसायिक परीक्षा मंडल की ओर से 29 मई को प्री पॉलिटेक्निक टेस्ट (पीपीटी) और प्री एमसीए परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है. यह परीक्षा सुबह 9 बजे से दोपहर 12:15 बजे तक होगी. इन परीक्षाओ में प्रदेश भर से लगभग 21000 अभ्यर्थी शामिल होंगे.

यह भी पढ़ें:नौतपा के 4 दिन बीत जाने के बाद नहीं दिखा असर, कुछ जगहों पर हल्की बारिश के आसार

20 हजार से अधिक परीक्षार्थी होंगे शामिल:व्यवसायिक परीक्षा मंडल से मिली जानकारी के अनुसार प्री पॉलिटेक्निक टेस्ट में 18000 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है. प्री एमसीए के 3 हजार अभ्यार्थियों ने आवेदन किया है. पीपीटी की परीक्षा केंद्र और प्रदेश में कुल 70 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. प्री एमसीए के लिए कुल 8 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं.

डिप्टी कलेक्टर मुकेश कुमार कोठारी नोडल अधिकारी नियुक्त: छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल रायपुर द्वारा आयोजित पीपीटी और प्रीएमसीए परीक्षा 29 मई को सुबह 9 बजे से 12.15 बजे तक आयोजित की जायेगी. उक्त परीक्षा के लिए तेरह परीक्षा केन्द्र बनाये गये है. कलेक्टर ने परीक्षा के सुचारू रूप से संचालन के लिए डिप्टी कलेक्टर मुकेश कुमार कोठारी को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details