छत्तीसगढ़

chhattisgarh

Politics On LPG Cylinder Price: सीएम भूपेश बघेल का मोदी सरकार पर हमला, पहले 400 रुपये के सिलेंडर को 1200 किया अब की 200 रुपये की कटौती

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Aug 30, 2023, 7:38 PM IST

Politics On LPG Cylinder Price सीएम भूपेश बघेल ने एलपीजी सिलेंडर की कीमतों को लेकर केंद्र सरकार पर करारा प्रहार किया है. सीएम बघेल ने मोदी सरकार पर तंज कसते हुए कहा है कि पहले घरेलू गैस की कीमतों को 400 रुपये से बढ़ाकर 1200 रुपये किया. अब इसमें 200 रुपये की कटौती कर रहे हैं.CM Baghel Taunts Modi Government On LPG

Politics On LPG Cylinder Price
एलपीजी सिलेंडर की कीमतें घटने पर राजनीति

एलपीजी सिलेंडर की कीमतें घटने पर सियासत तेज

रायपुर: मंगलवार को मोदी सरकार ने एलपीजी यानी की घरेलू गैस की कीमतों में 200 रुपये प्रति सिलेंडर की कटौती का ऐलान किया. इस फैसले ने महंगाई के मोर्चे पर आम लोगों को राहत दी है. लेकिन अब मोदी सरकार के इस निर्णय पर सियासत तेज हो गई है. राजनेताओं के कई तरह के बयान आ रहे है. सीएम भूपेश बघेल ने भी मोदी सरकार पर अटैक किया है.

सीएम भूपेश बघेल ने LPG सिलेंडर की नई कीमतों पर क्या कहा: सीएम भूपेश बघेलने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि" पहले 400 के सिलेंडर का दाम बढ़ाकर 1200 रुपये कर दो. फिर बाद इसे 200 रुपये कम कर दो. यह ठगने का काम केंद्र सरकार ने किया है. साथ ही उन्होंने कहा कि जब पेट्रोल डीजल गैस के दाम मार्केट के अनुसार घटते और बढ़ते हैं. तो अचानक से अब गैस के दाम घटाने का निर्णय किसने लिया है. इसे भाजपा को बताना चाहिए" LPG Price Reduction

"आज रसोई गैस की कीमत अचानक 200 रुपये पर काम हो गई. आपको याद होगा कि जब हिमाचल प्रदेश में चुनाव हो रहा था. उस समय चुनाव हार गए तो डीजल और पेट्रोल का भाव अचानक गिरा दिया. मैं भाजपा के लोगों से पूछना चाहता हूं कि जब रेट बढ़ता है. तो बोलते हैं कि यह मार्केट से जुड़ा हुआ है. 400 का सिलेंडर ₹1200 पहुंचा और रेट गिराने वाला काम कौन करता है. बढ़ाने वाला मार्केट का नाम लेते हैं. लेकिन ₹200 कम किया है इसका फैसला किसने किया. यह व्यापारी वाला काम है. जैसे दिवाली के समय 50 फीसदी, 20 फीसदी छूट बोला जाता है. पहले बढ़ा दो फिर घटा दो. पहले 1200 रुपये कर दिए फिर ₹200 छूट दे देते हैं. यह ठगने वाला काम है"- भूपेश बघेल, सीएम, छत्तीसगढ़

LPG Cylinder Price : मई के पहले दिन आम जनता को मिली राहत, रसोई गैस सिलेंडर ₹171.50 सस्ता
Reduction In LPG Prices: एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 200 रुपये की गिरावट, महिलाओं ने की फैसले की तारीफ, छत्तीसगढ़ में इस रेट पर मिलेगा घरेलू गैस
Baghel Targets PM Modi On Inflation: अगली बार पीएम मोदी रसोई गैस, टमाटर पर कर सकते हैं मन की बात, गौठानों में घूम सकती है ईडी आईटी-भूपेश बघेल

बीजेपी नेता बता रहे राहत वाला कदम: बीजेपी नेता एलपीजी सिलेंडर की कीमतों को कम करने के फैसले पर मोदी सरकारकी तारीफ कर रहे हैं. इस फैसले को आम लोगों के लिए राहत वाला कदम बता रहे हैं. लेकिन विपक्षी दल इस फैसलों पर सवाल उठा रही है. कई विपक्षी पार्टियां इसे इंडिया गठबंधन का असर बता रही है. अब देखना होगा कि इस मसले पर बीजेपी के नेता क्या कहते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details