छत्तीसगढ़

chhattisgarh

Chhattisgarh Petrol Diesel Price Today: जानिए आज आपके शहर में आज पेट्रोल, डीजल की क्या है कीमतें ?

By

Published : Feb 13, 2022, 9:53 AM IST

छत्तीसगढ़ में रविवार को भी पिछले दिनों की तरह पेट्रोल डीजल के दाम स्थिर हैं. रायपुर में आज पेट्रोल की कीमत (Raipur Petrol Price today ) 101.09 रुपये प्रति लीटर है. तो वहीं डीजल का रेट (Raipur Diesel Price) 92.32 रुपये प्रति लीटर है.

Chhattisgarh Petrol Diesel Price Today
पेट्रोल डीजल के दाम

रायपुर: प्रदेश मेंपेट्रोल-डीजल की कीमतें लगातार स्थिर बनी हुई हैं. (Chhattisgarh Petrol Diesel Price Today) रायपुर में पेट्रोल की कीमत(Raipur Petrol Price) 101.09 रुपये प्रति लीटर है. तो वहीं डीजल का रेट (Raipur Diesel Price) 92.32 रुपये प्रति लीटर पर स्थिर बना हुआ है. बिलासपुर में पेट्रोल का रेट (Bilaspur Petrol Price) 101.82 रुपये प्रति लीटर है. डीजल का रेट (Bilaspur Diesel Price) 93.04रुपये प्रति लीटर है. महानगरों में भी पेट्रोल-डीजल के दाम स्थिर हैं.

छत्तीसगढ़ में पेट्रोल और डीजल के रेट:- (Petrol diesel rate chhattisgarh)

जिला पेट्रोल (रुपए प्रति लीटर) डीजल (रुपए प्रति लीटर) जिला पेट्रोल (रुपए प्रति लीटर) डीजल (रुपए प्रति लीटर)
अंबिकापुर 102.27 (0.00) 93.49 (0.00) कांकेर 102.36 (0.00) 93.57 (0.00)
बीजापुर 100.26 (0.00) 84.76 (0.00) कवर्धा 102.10 (0.00) 93.32 (0.00)
बिलासपुर 101.82 (0.00) 93.04 (0.00) कोरबा 100.76 (0.00) 92.00 (0.00)
दंतेवाड़ा 104.84 (0.00) 96.02 (0.00) महासमुंद 101.34 (0.00) 92.56 (0.00)
धमतरी 101.73 (0.00) 92.95 (0.00) नारायणपुर 103.59 (0.00) 94.79 (0.00)
दुर्ग 101.42 (0.00) 92.64 (0.00) रायगढ़ 102.10 (0.00) 93.32 (0.00)
जगदलपुर 104.01 (0.00) 95.20 (0.00) राजनांदगांव 101.90 (0.00) 93.12 (0.00)
जांजगीर 101.31 (0.00) 92.55 (0.00) सूरजपुर 102.09 (0.00) 93.31 (0.00)
जशपुर 103.06 (0.00) 94.27 (0.00) रायपुर 101.09 (0.00) 92.32 (0.00)

यह भी पढ़ें:Raigarh Tehsildar and lawyers dispute: रायगढ़ में नहीं खत्म हो रहा तहसीलदार और वकीलों का विवाद

महानगरों में पेट्रोल और डीजल के रेट:- (Petrol diesel rate metros)

महानगर पेट्रोल (रुपए प्रति लीटर) डीजल (रुपए प्रति लीटर)
दिल्ली 95.45 86.71
मुंबई 109.96 94.13
कोलकाता 104.65 89.78
चेन्नई 101.38 91.42
अहमदाबाद 95.11 89.11
जयपुर 107.04 90.69
भोपाल 107.21 90.86

ABOUT THE AUTHOR

...view details