छत्तीसगढ़

chhattisgarh

छत्तीसगढ़ में पंचायत उपचुनाव की घोषणा, 3 जून से नामांकन

By

Published : Jun 1, 2022, 2:16 PM IST

Updated : Jun 1, 2022, 2:40 PM IST

छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग ने राज्य के विभिन्न जिलों में रिक्त त्रिस्तरीय पंचायतों के उपचुनाव के लिए कार्यक्रम जारी किया है. 3 जून 2022 से नामांकन भरे जाएंगे.

Chhattisgarh State Election Commission
छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग

रायपुर: छत्तीसगढ़ के 7 जनपद पंचायत सदस्य, 118 सरपंच और 630 पंच समेत कुल 755 रिक्त पदों के लिए उपचुनाव होगा. ऐसे क्षेत्रों की मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 25 मई को करा लिया गया है. जनपद पंचायत सदस्य, सरपंच और पंचों का चुनाव एक साथ कराया जाएगा. ऐसे ग्राम पंचायत जिनका कार्यकाल 6 माह से ज्यादा बचा है, वहां पद रिक्त होने की स्थिति में उपचुनाव कराया जाएगा.

यह भी पढ़ें:कांग्रेस नव संकल्प शिविर आज से शुरू, 250 नेता शामिल

छत्तीसगढ़ में पंचायत उपचुनाव: छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयुक्त ठाकुर राम सिंह ने बताया ''त्रिस्तरीय पंचायतों के निर्वाचन गैर दलीय आधार पर होंगे. मतदान मतपत्र द्वारा राज्य निर्वाचन आयोग की मतपेटी के जरिए होगा. कोविड-19 के प्रकोप को ध्यान में रखते हुए केन्द्र और राज्य सरकार की गाइडलाइन फॉलो की जाएगी. निर्वाचन की घोषणा के साथ ही परिणाम की घोषणा तक संबंधित निर्वाचन क्षेत्रों में आदर्श आचार संहिता लागू रहेगी.

3 जून से नामांकन शुरू :नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 9 जून दोपहर 3 बजे तक निर्धारित की गई है. 10 जून को नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा होगी. नाम वापस लेने की अंतिम तिथि 13 जून दोपहर 3 बजे तक है. मतदान 28 जून को सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक होगा. मतगणना मतदान केंद्रों पर 28 जून को मतदान समाप्ति के बाद और यदि आवश्यक हो तो तहसील, ब्लॉक मुख्यालय पर 29 जून दोपहर 3 बजे से होगी. निर्वाचन परिणाम की घोषणा 30 जून सुबह 9 बजे से ब्लॉक मुख्यालय में होगी.

तीन जून को प्रकाशित होगी आरक्षण की सूचना :राज्य निर्वाचन आयोग के मुताबिक निर्वाचन की सूचना का प्रकाशन तीन जून की सुबह 10ः30 बजे कर दिया जाएगा. इसी समय सें नाम-निर्देशन पत्र प्राप्त किए जा सकेंगे. सीटों के आरक्षण के संबंध में सूचना का प्रकाशन और मतदान केन्द्रों की सूची का प्रकाशन भी तीन जून को अधिसूचना के साथ ही सुबह 10.30 बजे किया जाना है.

Last Updated : Jun 1, 2022, 2:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details