छत्तीसगढ़

chhattisgarh

73rd Republic Day Celebration : गणतंत्र दिवस पर छत्तीसगढ़ के हाथ खाली, 14 साल बाद नहीं मिला एक भी पद्म पुरस्कार

By

Published : Jan 26, 2022, 3:47 PM IST

पूरा देश आज 73वां गणतंत्र दिवस (73rd Republic Day Celebration) मना रहा है. इस अवसर पर देशभर से 128 लोगों को पद्म पुरस्कार के लिए चयनित किया गया. 14 साल बाद यह पहला मौका है जब गणतंत्र दिवस के अवसर पर छत्तीसगढ़ से किसी को पद्म पुरस्कार नहीं मिला.

73rd Republic Day Celebration
14 साल बाद नहीं मिला एक भी पद्म पुरस्कार

रायपुर :गणतंत्र दिवस के मौके पर हर साल देश के उत्कृष्ट प्रतिभाओं को पद्म पुरस्कार (Padma Awards on Republic Day) दिया जाता है. इस साल भी पद्म पुरस्कार के लिए पूरे देश से 128 हस्तियों के (128 people selected from across country for Padma Award) नाम शामिल किये गए. लेकिन इस बार 14 साल बाद छत्तीसगढ़ के किसी भी व्यक्ति को पद्म सम्मान नहीं मिला है. गणतंत्र दिवस के मौके पर पद्म पुरस्कार का ऐलान किया गया. वहीं छत्तीसगढ़ के लोग इंतजार करते रहे, लेकिन पद्म पुरस्कार की सूची में छत्तीसगढ़ के किसी भी व्यक्ति का नाम शामिल नहीं था.
इस बार 26 जनवरी पर छत्तीसगढ़ के हाथ रखे खाली
इसमें कोई संदेह नहीं है कि छत्तीसगढ़ में प्रतिभाओं की कमी नहीं है. ऐसा भी नहीं कि पद्म पुरस्कारों के लिए नाम न गए हों, लेकिन इस वर्ष के पद्म पुरस्कारों की सूची में छत्तीसगढ़ (Nobody got Padma award in Chhattisgarh) का नाम नहीं आया. वहीं अब तक पद्म पुरस्कारों पर नजर डालें तो छत्तीसगढ़ राज्य गठन के बाद 2002 और 2003 में क्रमशः हबीब तनवीर और तीजन बाई को पद्म भूषण सम्मान मिला था. इसके बाद साल 2006 में भी छत्तीसगढ़ से कोई नाम नहीं था. यह भी बता दें कि हबीब तनवीर को पद्म पुरस्कार छत्तीसगढ़ से नहीं बल्कि मध्यप्रदेश कोटे से मिला था.
छत्तीसगढ़ राज्य बनने से अब तक पद्म अवार्ड
• 2004 डॉक्टर अरुण त्रयंबक दाबके.
• 2005 मेहरून्निसा परवेज.
• 2005 पुनाराम निषाद.
• 2007 डॉक्टर महादेव प्रसाद पांडेय.
• 2008 जॉन मार्टिन नेल्सन.
• 2009 गोविंदराम निर्मलकर.
• 2010 डॉक्टर सुरेंद्र दुबे.
• 2011 सत्यदेव दुबे पद्मभूषण (महाराष्ट्र).
• 2011 डॉक्टर पुखराज बाफना.
• 2012 शमशाद बेगम.
• 2012 फूलबासन बाई यादव.
• 2013 स्वामी जी सी डी भारती और भारतीय बंधु.
• 2014 अनुज शर्मा.
• 2015 सबा अंजुम.
• 2015 शेखर सेन (महाराष्ट्र).
• 2016 ममता चंद्राकर.
• 2017 अरुण कुमार शर्मा.
• 2018 दामोदर गणेश बापट.
• 2018 पंडित श्याम लाल चतुर्वेदी.
• 2019 अनूप रंजन पांडेय.
• 2019 बुधादित्य मुखर्जी (पश्चिम बंगाल).
• 2020 मदन सिंह चौहान.
• 2021 राधेश्याम बारले.

ABOUT THE AUTHOR

...view details