छत्तीसगढ़

chhattisgarh

आस्था की चौखट पहुंचा रूस-यूक्रेन वॉर : इस नवरात्र मंदिरों में महंगा हुआ मनोकामना ज्योत, जानिये कितनी लगेगी राशि

By

Published : Mar 22, 2022, 8:21 PM IST

रूस-यूक्रेन युद्ध की वजह से तेल के दामों में भारी (Oil import expensive in India) इजाफा हो गया है. तेल के दाम 700 से लेकर 800 रुपये प्रति टीन तक बढ़ गए हैं. इस कारण रायपुर के देवी मंदिरों में मनोकामना ज्योत की राशि में भी 100 से 150 रुपये तक की वृद्धि हुई है.

Oil import expensive in India
इस नवरात्र मंदिरों में महंगा हुआ मनोकामना ज्योत

रायपुर :रूस-यूक्रेन युद्ध का असर देवी मंदिरों पर भी दिख रहा है. रूस और यूक्रेन युद्ध के कारण भारत में आयात होने वाले तेल के (Oil import expensive in India) दाम काफी बढ़ गए हैं. इस कारण मंदिरों में जलने वाले ज्योति कलश की राशि में भी 100 से लेकर 150 रुपये तक की वृद्धि कर दी गई है. बावजूद इसके चैत्र नवरात्र को लेकर श्रद्धालुओं में उत्साह दिख रहा है.

इस नवरात्र मंदिरों में महंगा हुआ मनोकामना ज्योत

प्रति टीन 150 रुपये तक बढ़े तेल के दाम
गौरतलब है कि 24 फरवरी से रूस और यूक्रेन के मध्य युद्ध चल रहा है. इसकी वजह से भारत में आयात होने वाले तेल के दाम लगातार बढ़ रहे हैं. वर्तमान में प्रति टीन तेल के दाम में करीब 700 से लेकर 800 रुपए तक की वृद्धि हुई है. इस कारण देवी मंदिरों में भक्तों और श्रद्धालुओं द्वारा प्रज्वलित किए जाने वाले मनोकामना ज्योत या ज्योति कलश की राशि भी मंदिर समिति ने इस साल 100 रुपए से लेकर 150 रुपये तक बढ़ा दी है. इसके पहले कोरोना की वजह से कई देवी मंदिरों में ज्योति कलश की राशि में वृद्धि की गई थी.

शीतला मंदिर में अब 751 नहीं, 901 रुपये में जलेगी मनोकामना ज्योत...
शीतला मंदिर के पंडित योगेश पुजारी का कहना है कि शारदीय नवरात्र में तेल से जलने वाले ज्योति कलश की राशि 751 थी. इसे इस बार बढ़ाकर 901 कर दिया गया है. रूस और यूक्रेन युद्ध की वजह से तेल के दाम बढ़ गए हैं. इस कारण भक्तों और श्रद्धालुओं द्वारा जलाए जाने वाले ज्योति कलश की राशि बढ़ाई गई है. वहीं उन्होंने शीतला मंदिर में इस चैत्र नवरात्र में 1000 से 1200 के आसपास ज्योति कलश जलने की उम्मीद जताई है.

यह भी पढ़ें : रूस-यूक्रेन युद्ध का असर : घरेलू गैस सिलेंडर महंगे, महिलाएं बोलीं-बिगड़ गया किचन का बजट...

दंतेश्वरी मंदिर में ज्योति कलश के लिए देने होंगे अब 700 रुपये
दंतेश्वरी मंदिर समिति के सचिव जसवंत ठाकुर ने बताया कि शारदीय नवरात्र में ज्योति कलश की राशि 600 रुपए थी. इस बार चैत्र नवरात्र में यह 700 रुपए कर दी गई है. रूस और यूक्रेन युद्ध की वजह से तेलों के दाम में तेजी से इजाफा हुआ है. इस कारण ज्योति कलश की राशि में भी वृद्धि करनी पड़ी. ऐसे में अतिरिक्त खर्च का वहन मंदिर समिति को करना पड़ेगा. इसका असर ज्योति कलश जलाने वाले भक्तों पर भी देखने को मिलेगा. राजधानी के दंतेश्वरी मंदिर में चैत्र नवरात्र में करीब 1300 से 1500 तक ज्योति कलश प्रज्वलित होने की उम्मीद हैं.

महामाया मंदिर में शारदीय नवरात्र में बढ़ी थी राशि, इस बार नहीं बढ़ेगी
महामाया मंदिर के पुजारी पंडित मनोज शुक्ला का कहना है कि शारदीय नवरात्र के समय महामाया मंदिर समिति द्वारा ज्योति कलश की राशि 600 से बढ़ाकर 700 रुपए की गई थी. इस बार चैत्र नवरात्र में ज्योति कलश की राशि नहीं बढ़ाई गई है. क्योंकि ज्योति कलश की राशि शारदीय नवरात्र में बढ़ाई जा चुकी है. उन्होंने बताया कि महामाया मंदिर में 11,000 ज्योति कलश जलाने की तैयारी मंदिर समिति द्वारा की गई है. बीते 2 सालों तक कोरोना की वजह से संख्या में कमी आई. इस बार ज्योति कलश की संख्या 11,000 से भी अधिक होने की उम्मीद है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details