छत्तीसगढ़

chhattisgarh

Saturday Astrology Tips:  शनिवार को ये चीजें खरीदी तो हो जाएंगे कंगाल

By

Published : Mar 20, 2023, 3:47 PM IST

Updated : Mar 20, 2023, 4:56 PM IST

ज्योतिष शास्त्र में शनिदेव को कर्म का देवता माना गया है. यानी जो जैसा कर्म करता है शनिदेव उसे वैसा फल देते हैं. इसलिए जिन जातकों के जीवन में कष्ट होते हैं वे शनिदेव की आराधना करते हैं.लेकिन शनिदेव की आराधना करते वक्त कुछ बातों का ध्यान रखना बेहद जरुरी है.नहीं तो आपको पूजा के फल के बजाए शनिदेव के कोप का सामना करना पड़ सकता है. not buy these things on Saturday

benefit of saturday
शनिवार को क्या खरीदें और क्या नहीं

शनिवार को कपड़े खरीदते वक्त इन बातों का रखें ध्यान

रायपुर : ऐसा कहा जाता है कि नए कपड़े पहनकर की गई पूजा का फल जातक को जल्दी मिलता है. यदि सही समय और सही दिन नए वस्त्र खरीद कर पहना जाए तो हमारा गुड लक उसी समय से शुरू हो जाता है. ठीक इसके विपरीत यदि शनिवार को आप नए कपड़े और नया सामान खरीदते हैं. तो आपका बैड लक भी शुरू हो जाता है. शनिवार को खरीदे गए सामान और कपड़े आपको लाभ नहीं पहुंचाते हैं.

शनिवार को क्या खरीदें और क्या नहीं :इसके पीछे की असल वजह क्या है. ये जानने के लिए जब ईटीवी भारत ने ज्योतिषाचार्य पंडित शैलेंद्र पचौरी से बातचीत की . उन्होंने बताया कि " शनिवार के दिन कुछ चीजें खरीदना अशुभ माना गया है. जैसे तेल,लोहा और नमक. इसमें ही दूसरा प्रभाव है काले वस्तु का दान करना, काले उड़द दान करना, काले तेल का दान करना. लोहे की वस्तु दान करना इससे शनिदेव प्रसन्न होते हैं. अब सबसे पहले यह जानते हैं कि शनिवार के दिन क्या खरीदें और क्या ना खरीदें. जिससे फायदा और नुकसान हो.''

शनिवार को तेल खरीदने से नुकसान :ज्योतिषाचार्य पंडित शैलेंद्र पचौरी के मुताबिक '' शनिवार के दिन तेल खरीदने से आप का कर्ज बढ़ सकता है.शनिवार के दिन यदि आप नमक का दान करते हैं तो आपके जीवन में खुशहाली आती है. शनिवार के दिन तेल खरीदने से शनि देवता नाराज होते हैं. शनिवार के दिन तेल, नमक दान करने से शनिदेव प्रसन्न होते हैं. इस दिन यदि आप लोहे की वस्तु खरीदते हैं तो घर में नकारात्मक ऊर्जा आती है. लेकिन इस दिन लोहे की वस्तु दान करने से शनि देवता प्रसन्न होते हैं. इससे आपकी जिंदगी में खुशियां आती हैं. शनिवार के दिन काला वस्त्र ना खरीदें, बल्कि शुक्रवार को खरीद कर उसे शनिवार को किसी को दान कर दें. ऐसा करने से आपके जिंदगी में आर्थिक उन्नति आती है.''

ये भी पढ़ें- रविवार को तुलसी पर क्यों नहीं चढ़ाया जाता है जल

शनिवार के दिन दान का लाभ : '' शनिवार के दिन उड़द दाल, लोहा यह चीजें खरीदने की जगह आप इसे दान करें.जिससे आपके जिंदगी में अच्छा प्रभाव देखने को मिलेगा. हर एक वस्तु का दान करने से जिंदगी में अलग-अलग प्रभाव होता है. काले तिल का दान करने से सौभाग्य में वृद्धि होगी. नौकरी में पदोन्नति के फायदे होंगे.उड़द की दाल या उड़द के बड़े बनाकर दान करने से आपके घर में शनि, राहु, केतु की दशा समाप्त हो जाएगी. आपका जीवन सुखमय और समृद्धि पूर्ण रहेगा. शनि देव को सूर्यपुत्र कहा जाता है. जब सूर्य की नजर शनिदेव पर पड़ी तो उनकी आंखों की रोशनी कुछ देर के लिए चली गई थी. इसके अलावा यदि आप शनिवार को कोई वस्तु खरीद रहे हैं तो उस पर काला काजल काला टीका या पेंसिल से काली लाइन खींच दें."

Last Updated :Mar 20, 2023, 4:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details