छत्तीसगढ़

chhattisgarh

रायपुर: माना PTS में नव आरक्षक ने फांसी लगाकर की खुदकुशी

By

Published : Mar 12, 2020, 7:07 PM IST

रायपुर के माना PTS में एक आरक्षक ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली है. आरक्षक कोसा वंजामी ने पेड़ पर राइफल की सीलिंग से लटककर खुदकुशी कर ली. फिलहाल खुदकुशी के कारणों का पता नहीं सका है.

New constable committed suicide by hanging himself in PTS
माना PTS में नव आरक्षक ने लगाई फांसी

रायपुर:माना PTS में एक आरक्षक ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली है. आरक्षक कोसा वंजामी ने पेड़ पर राइफल की सीलिंग से लटककर खुदकुशी कर ली है. आरक्षक सुकमा जिले के गादीरास रहने वाला था, जो माना में ट्रेनिंग ले रहा था. मौके से पुलिस को कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. इसके कारण पुलिस अभी आत्महत्या के कारणों के बारे नहीं बता पा रही है. जवान सुकमा जिला बल में पदस्थ था और माना पीटीएस में बेसिक ट्रेनिंग के लिए आया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details