छत्तीसगढ़

chhattisgarh

जम्मू-कश्मीर में शहीद हुए कोंडागांव के जवान का दी गई श्रद्धांजलि

By

Published : Apr 8, 2020, 9:16 PM IST

जम्मू कश्मीर में हुए आंतकी हमले में कोंडागांव जिले के पतोड़ा गांव का जवान शहीद हो गया. जवान के पार्थिव शरीर को रायपुर लाया गया है.

kondagaon jawan martyred in jammu kashmir
कोंडागांव के जवान का पार्थिव शरीर लाया गया रायपुर

रायपुर:जम्मू कश्मीर में हुए आंतकी हमले में कोंडागांव जिले के पतोड़ा गांव का जवान शहीद हो गया है. जवान CRPF में पदस्थ था. जवान के पार्थिव शरीर को फोर्स के चार्टेड प्लेन से राजधानी रायपुर लाया गया है. जहां माना एयरपोर्ट में जवान को श्रद्धांजलि देने के बाद उसके गृहग्राम पतोड़ा रवाना कर दिया गया.

कोंडागांव के जवान का पार्थिव शरीर लाया गया रायपुर

शहीद जवान को श्रद्धांजलि देने के लिए कैबिनेट मंत्री अमरजीत भगत पहुंचे. साथ ही सीआरपीरफ और राज्य पुलिस के अधिकारी भी मौजूद हैं.

बता दें कि 7 अप्रैल को दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले के बिजबेहरा इलाके में CRPF के जवानों पर आतंकवादियों ने गोलीबारी की थी. सूत्रों के मुताबिक मिली जानकारी के अनुसार के जवान जिले में गश्त लगा रहे थे. उस दौरान आतंकियों ने ग्रेनेड से हमला कर दिया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details