छत्तीसगढ़

chhattisgarh

India Independence Day 2023: छत्तीसगढ़ के 35 पुलिसकर्मियों को मिलेगा वीरता पदक और सराहनीय सेवा पदक, डीआईजी कमलोचन कश्यप राष्ट्रपति पदक के लिए चुने गए

By

Published : Aug 14, 2023, 4:32 PM IST

India Independence Day 2023 स्वतंत्रता दिवस 2023 पर छत्तीसगढ़ के 35 पुलिसकर्मियों को कई स्पेशल मेडल्स और पुरस्कारों से सम्मानित किया जाएगा. केंद्रीय गृह मंत्रालय ने इन पुरस्कारों की घोषणा की है. DIG Kamlochan Kashyap Got President Medal

India Independence Day 2023
छत्तीसगढ़ के 35 पुलिसकर्मियों को मिलेगा वीरता पदक

नई दिल्ली/रायपुर: स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर वीरता पदक और पुलिस पदक पुरस्कारों की घोषणा की गई है. केंद्रीय गृह मंत्रालय ने 230 वीरता पदक और 954 पुलिस पदकों की घोषणा की है. इन पुरस्कारों में वीरता के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक यानी की पीपीएमजी पुरस्कार भी शामिल है. सीआरपीएफ के अधिकारी लोकराकपाम इबोम्चा सिंह को पीपीएमजी (President Police Medal for Gallantry) मेडल से सम्मानित किया जाएगा. लोकराकपाम इबोम्चा सिंह ऐसे इकलौते अधिकारी हैं जिन्हें इस पदक से सम्मानित किया जाएगा. यह उनके सेवाकाल का दूसरा पदक है. इसके लिए जिन अन्य पुलिसकर्मियों को उनकी सेवा के लिए सम्मानित किया जाएगा उनमें 82 राष्ट्रपति पुलिस पदक और 642 सरहानीय सेवा के लिए मेडल्स शामिल है.

छत्तीसगढ़ के 35 पुलिसकर्मी होंगे सम्मानित: इस बार पुलिस पुरस्कारों में छत्तीसगढ़ के 35 पुलिसकर्मियों को चुना गया है. जिनमें दंतेवाड़ा रेंज के डीआईजी कमलोचन कश्यप का चयन राष्ट्रपति पदक के लिए हुआ है. उन्हें पुलिस फोर्स में विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित किया जाएगा. इनके अलावा छत्तीसगढ़ के 24 पुलिसकर्मियों को वीरता पदक से सम्मानित किया जाएगा. जबकि 10 पुलिसकर्मियों को सराहनीय सेवा के लिए पुलिस पदक पुरस्कार से नवाजा जाएगा.

विशिष्ट सेवाओं के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक का सम्मान

  1. कमलोचन कश्यप, डीआईजी, दंतेवाड़ा रेंज

ये पुलिसकर्मी पुलिस वीरता पदक से होंगे सम्मानित

  1. लक्ष्मण केंवट, निरीक्षक, कांकेर
  2. मोहित गर्ग, भापुसे, 19वीं वाहिनी,छत्तीसगढ़ सुरक्षा बल, जगदलपुर
  3. पिल्लू राम मण्डावी, उप निरीक्षक, बिलासपुर
  4. जोगीराम पोडियाम, एएसआई, कांकेर
  5. हिडमा पोडियाम, प्रधान आरक्षक बीजापुर
  6. प्रमोद काडियाम, हेड कॉन्स्टेबल, बीजापुर
  7. बलराम कश्यप, हेड कॉन्स्टेबल, बीजापुर
  8. बीज्जूराम मज्जी, कॉन्स्टेबल, बीजापुर
  9. बुधराम हपका, आरक्षक, बीजापुर
  10. लक्ष्मीनारायण मरपल्ली, आरक्षक, बीजापुर
  11. मगलू कुडियाम, आरक्षक, बीजापुर
  12. शेरबहादुर सिंह ठाकुर, उप पुलिस अधीक्षक, जशपुर
  13. छत्रपाल साहू, आरक्षक, बीजापुर
  14. सुरेश जब्बा, ASI, बीजापुर
  15. सुशील जेट्टी, हेड कॉन्स्टेबल बीजापुर
  16. बरदी धरमईया, हेड कॉन्स्टेबल, बीजापुर
  17. मगलू कोवासी, कॉन्स्टेबल, बीजापुर
  18. मुकेश कलमू, कॉन्स्टेबल, बीजापुर
  19. रमेश पेरे, आरक्षक, बीजापुर
  20. अरूण मरकाम, SI, रायपुर
  21. मनोज मिश्रा, हेड कॉन्स्टेबल, कोरबा
  22. लछीन्दर कुरूद, हेड कॉन्स्टेबल, बीजापुर
  23. लीलाम्बर भोई, कॉन्स्टेबल, बीजापुर
  24. अजय बघेल, कॉन्स्टेबल, बीजापुर
gallantry medals to police officers : पुलिस अधिकारी और कर्मचारियों को मिले वीरता पदक, गणतंत्र दिवस पर राज्यपाल ने दिया सम्मान
कोरबा: IPS अभिषेक मीणा को वीरता पुस्कार, 3 नक्सलियों का किया था खात्मा
Honor to police officers of Chhattisgarh : IPS अभिषेक पल्लव समेत 7 को वीरता पदक, 10 अफसरों को मिलेगा मेडल

सराहनीय सेवा मेडल के लिए इन पुलिसकर्मियों को चुना गया: जिन पुलिसकर्मियों को सराहनीय सेवा मेडल के लिए चुना गया है. उनमें डीआईजी वर्ग में नेहा चंपावत का नाम है. जबकि कमांडेंट लेवल पर सर्जन राम भगत और कमांडेंट प्रकाश टोप्पो को चुना गया है. एएसपी भावना पांडे का भी चयन सराहनीय सेवा मेडल के लिए किया गया है. एसआई गणपत प्रसाद पांडे और कंपनी कंमांडर तलेश्पर मिंज भी इस पुरस्कार के लिए चुने गए हैं. सहायक कमांडेंट राजेश कुमार शर्मा और प्लाटून कमांडर ठकबहादुर सोनी को भी उल्लेखनीय योगदान के लिए सराहनीय सेवा मेडल से सम्मानित किया गया है. इसके अलावा हेड कॉन्स्टेबल के तौर पर वेद कुमार मंडावी और आरक्ष के तौर पर शैलेंद्र सिंह का चयन इस पुरस्कार के लिए किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details