छत्तीसगढ़

chhattisgarh

भारत ऑस्ट्रेलिया T20 मैच का खुमार, टीशर्ट और टोपी लेने उमड़े फैंस

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Nov 30, 2023, 7:20 PM IST

Updated : Dec 1, 2023, 9:05 AM IST

India Australia T20 Match छत्तीसगढ़ की राजधानी में टीम इंडिया कंगारुओं से भिड़ने वाली है.शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में शुक्रवार को दोनों ही टीमों का आमना सामना होगा.मैच से पहले भारतीय टीम को सपोर्ट करने के लिए प्रशंसक एकजुट होकर टीशर्ट टोपी और झंडे खरीद रहे हैं. Fans gathered to buy T shirts and caps

India Australia T20 match excitement
भारत ऑस्ट्रेलिया T20 मैच का खुमार

भारत ऑस्ट्रेलिया T20 मैच का खुमार

रायपुर : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 1 दिसंबर को होने वाले T20 मैच को लेकर राजधानी रायपुर में काफी उत्साह का माहौल है. खेल प्रेमी का उत्साह देखते ही बन रहा है. मैच का आकर्षण ऐसा है कि लोग भारतीय टीम की टीशर्ट, टोपी खरीदने पहुंच रहे हैं.इसके लिए एक स्टॉल भी लगाया गया. यह स्टाल रायपुर के इंडोर स्टेडियम में देखा जा सकता है.


विराट की टीशर्ट पहली पसंद :मैच से पहले भारतीय टीम को सपोर्ट करने के लिए क्रिकेट फैंस टीशर्ट समेत टोपी और झंडे लेने पहुंच रहे हैं. इसमें भी खास बात है कि ज्यादातर खेल प्रेमियों की पसंद विराट है. वहीं कुछ सूर्यकुमार यादव की टीशर्ट भी लेते नजर आए. इतना ही नहीं खेल प्रेमियों में उत्साह का ऐसा माहौल था कि लोगों ने दुकान से टी शर्ट खरीद कर तुरंत पहन भी ली.जबकि मैच शुक्रवार को खेला जाना है.

जहां जहां मैच,वहां वहां हम :वहीं टी-शर्ट बेच रहे दुकानदारों कहना है कि उन्हें रायपुर में अच्छा रिस्पांस मिल रहा है. यहां खेल प्रेमी काफी अच्छे हैं और वह टीशर्ट ले रहे हैं.हाफ टी शर्ट 200 और फुल टीशर्ट 300 की बिक रही है. जबकि टोपी 100 में मिल रही है. दुकानदारों ने बताया कि जहां क्रिकेट मैच होता है,वो वहां के खिलाड़ियों की टी शर्ट टोपी लेकर पहुंचते हैं.जिन्हें लोग खरीदते भी हैं.इस तरह से यह दुकानदार पूरे देश में जहां-जहां मैच होते हैं घूमते रहते हैं.

नेशनल व्हीलचेयर बास्केटबॉल चैंपियनशिप का आगाज, राजनांदगांव में दिव्यांग खिलाड़ी दिखा रहे जौहर
राजनांदगांव में राष्ट्रीय व्हीलचेयर बास्केटबॉल प्रतियोगिता, खिलाड़ियों के हुनर को देख हो जाएंगे हैरान
शादीशुदा हैं तभी खेल सकते हैं क्रिकेट, जशपुर में क्रिकेट प्रतियोगिता का अनोखा नियम
Last Updated : Dec 1, 2023, 9:05 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details