छत्तीसगढ़

chhattisgarh

Holi Celebration 2023: होली के मद्देनजर चाक चौबंद रही रायपुर की सुरक्षा व्यवस्था

By

Published : Mar 8, 2023, 10:45 PM IST

राजधानी रायपुर में बुधवार को होली पर्व को देखते हुए पुलिस ने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की थी. जगह-जगह पर पेट्रोलिंग पार्टी को तैनात किया गया था. सुरक्षा और कानून व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए पुलिस ने ड्रोन के जरिए भी लगातार बस्तियों पर नजर रखी. इसका मकसद ये था कि शहर में कहीं भी किसी तरह की अप्रिय घटना हो तो उसकी सूचना पुलिस को जल्द मिल सके.Raipur crime news

Holi Celebration 2023
चाक चौबंद रही शहर की सुरक्षा

चाक चौबंद रही शहर की सुरक्षा

रायपुर: होली पर्व को देखते हुए राजधानी रायपुर में पुलिस की ओर से कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी. पूरी राजधानी में 60 जगहों पर पुलिस की चेकिंग प्वाइंट बनाकर हर आने जाने वाले लोगों की तलाशी ली जा रही थी. होली पर्व में शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों और तीन सवारी बाइक पर लेकर चलने वालों के खिलाफ कार्रवाई भी की गई.


हुड़दंग करने वाले शरारती तत्वों की भी हुई चेकिंग:रायपुर एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने बताया कि "होली वाले दिन सड़क पर होली की मस्ती में हुड़दंग करने वाले शरारती तत्वों की भी चेकिंग की गई. इस चेकिंग में पुलिस ने आमानाका क्षेत्र में दो व्यक्तियों से एक बटनदार चाकू भी जब्त किया." शहर की सुरक्षा व्यवस्था का हाल देखने के लिए खुद एसएसपी प्रशांत अग्रवाल भी राजधानी में दिखाई दिए और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया.

यह भी पढ़ें- Birgaon urban body election 2021: बिरगांव में रायपुर पुलिस का फ्लैग मार्च, एसएसपी और क्लेक्टर ने मतदान स्थल का किया निरीक्षण


आईटीएमएस कैमरों के साथ ही ड्रोन से निगरानी:पुलिस ने होली के दौरान सुरक्षा और कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए शहर एडिशनल एसपी, ग्रामीण एडिशनल एसपी, पश्चिम एडीशनल एसपी, सभी सीएसपी और सभी थाना प्रभारियों सहित थाने के समस्त पुलिस स्टाफ को होली की सुरक्षा व्यवस्था के लिए चप्पे-चप्पे पर तैनात किया गया था. इस दौरान शहर में आईटीएमएस कैमरों के साथ ही ड्रोन के जरिए पूरे शहर में निगरानी की गई. रायपुर पुलिस ने आम जनता से इस दौरान अपील करते हुए कहा कि "होली के इस उत्सव को शांतिपूर्वक मनाएं और रायपुर पुलिस का सहयोग करें. इस दौरान किसी प्रकार की घटना अगर होती है तो इसकी सूचना रायपुर पुलिस को तुरंत दें."

ABOUT THE AUTHOR

...view details