छत्तीसगढ़

chhattisgarh

Heavy Rain Alert In Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में आकाशीय बिजली के साथ भारी बारिश का ऑरेंज और येलो अलर्ट

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Sep 21, 2023, 3:49 PM IST

Heavy Rain Alert In Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ मौसम विभाग ने कई जिलों में आकाशीय बिजली गिरने के साथ मध्यम से भारी बारिश की संभावना जताई है.

Alert For heavy rain in Chhattisgarh
छत्तीसगढ़ में भारी बारिश का अलर्ट

रायपुर:छत्तीसगढ़ में पिछले कुछ दिनों से बारिश पर ब्रेक लगा हुआ था. लेकिन बुधवार शाम को फिर रुक-रुककर बारिश शुरू हो गई है. गुरुवार को भी सुबह तक बारिश होती रही. मौसम विभाग ने 23 सितंबर तक के लिए प्रदेश में अलर्ट भी जारी कर दिया है. छत्तीसगढ़ मौसम विभाग ने कुछ जिलों में येलो तो कुछ जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है.

छत्तीसगढ़ में भारी बारिश का अलर्ट:मौसम विभाग ने 22 सितंबर की सुबह 8:30 बजे तक ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है. इसी तरह 22 सितंबर की सुबह 8:30 बजे से 23 सितंबर की सुबह 8:30 बजे तक के लिए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है. इस दौरान भारी वर्षा और आकाशीय बिजली गिरने को लेकर चेतावनी भी जारी की गई है.

इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट :22 सितंबर की सुबह 8:30 बजे तक मौसम विभाग ने कुछ जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है. प्रदेश के गौरेला पेंड्रा मरवाही, बिलासपुर, मुंगेली, बेमेतरा और कबीरधाम के एक दो स्थानों पर भारी वर्षा होने के साथ ही आकाशीय बिजली गिरने की संभावना जताई गई है.

Chhattisgarh Weather Update: छत्तीसगढ़ में आकाशीय बिजली गिरने का बड़ा अलर्ट, सावधान रहे !
Heavy Rain In Bemetara: बेमेतरा में भारी बारिश के बाद कई गांव बने टापू, हेल्प लाइन नंबर जारी
Heavy Rain In Bilaspur: बिलासपुर में बारिश ने खोली नगर निगम की पोल, कई स्कूलों में घुसा पानी, शहर में आई नाव चलाने की नौबत !

इन जिलों में येलो अलर्ट :22 सितंबर की सुबह 8:30 बजे तक के लिए मौसम विभाग ने कुछ जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है. प्रदेश के सरगुजा, जशपुर, बलरामपुर, कोरबा, रायपुर, दुर्ग, बालोद और राजनांदगांव के एक दो स्थानों पर मध्यम से भारी बारिश होने की संभावना है. इसके अलावा 22 सितंबर की सुबह 8:30 बजे से 23 सितंबर की सुबह 8:30 बजे तक के लिए भी कुछ जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है. इनमें सरगुजा, जशपुर, कोरिया, सूरजपुर, बलरामपुर, रायगढ़ और कोरबा जिला शामिल है. इन जगहों पर मध्यम से भारी बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिरने की संभावना जताई गई है.

भारी बारिश से पड़ने वाला प्रभाव: बारिश से कुछ जगहों पर बाढ़ जैसे हालात बनेंगे. साथ ही कुछ इलाकों में जलजमाव की स्थिति पैदा होगी. कृषि क्षेत्र में जल जमाव के कारण फसलों को नुकसान होने की संभावना है. शहरों में जल जमाव के कारण ट्रैफिक प्रॉब्लम हो सकती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details