छत्तीसगढ़

chhattisgarh

सावधान! महिला से पूछा एटीएम कार्ड का नंबर और निकाल लिए एक लाख रुपये

By

Published : Dec 6, 2019, 7:27 AM IST

राजधानी रायपुर में ठग ने एक महिला से उसका एटीएम कार्ड नंबर पूछकर उसके खाते से एक लाख रुपये निकाल लिये, जिसकी शिकायत महिला ने पुलिस थाने में की है.

fraud with woman in raipur
आरोपी

रायपुर: राजधानी सहित पूरे प्रदेश में ठग ठगी करने का एक से एक तरीका अपना रहे हैं. ठगी का एक नया मामला रायपुर में सामने आया है, जहां एक महिला से ठग ने एटीएम कार्ड का नंबर पूछ उसके खाते से एक लाख रुपये निकाल लिए.

एक लाख रुपये की ठगी

बता दें, ठग ने महिला को कॉल करके एटीएम कार्ड का नंबर और यूपीआई नंबर पूछा. इसके बाद खाते से लगभग एक लाख रुपये उड़ा लिए, जिसके बाद मामले की शिकायत महिला ने कोतवाली पुलिस थाने में की है.

पुलिस ने बताया कि मठपारा बजरंग चौक टिकरापारा निवासी रेखा वर्मा का केनरा बैंक गांधी मैदान शाखा में खाता है. खाते में 1 लाख 11 हजार रुपये जमा थे. महिला के खाते से 24 और 25 अक्टूबर को दो बार में लगभग एक लाख रुपए का आहरण किया गया है. इस मामले का खुलासा तब हुआ जब महिला के मोबाइल पर मैसेज आया. इसके बाद महिला को ठगी का शिकार होने का एहसास हुआ, जिसके बाद महिला ने फौरन ही बैंक जाकर खाते को होल्ड कराया.

Intro: रायपुर राजधानी रायपुर सहित पूरे प्रदेश में ठगों ने ठगी करने के एक से एक तरीके अपना रहे हैं राजधानी रायपुर के एक महिला से ठग ने एटीएम कार्ड का नंबर पूछ कर महिला के खाते से एक लाख रुपए निकाल लिए क्लब फैक्ट्री से ऑनलाइन पर्स खरीदना एक महिला को भारी पड़ गया


Body:ठग ने महिला को कॉल करके एटीएम कार्ड का नंबर और यूपीई नंबर पूछ कर खाते से लगभग एक लाख रुपये उड़ा लिए शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने आरोपी के खिलाफ 420 के तहत अपराध दर्ज किया है


Conclusion:पुलिस के अनुसार मठपारा बजरंग चौक टिकरापारा निवासी रेखा वर्मा का केनरा बैंक गांधी मैदान शाखा में खाता है खाते में 1 लाख 11 हजार रुपये जमा थे उसके खाते से 24 और 25 अक्टूबर को उसके खाते से दो बार में लगभग एक लाख रुपए का आहरण किसी ने कर लिया या मैसेज आने पर महिला ने बैंक में संपन्न कर जानकारी ली तब पता चला ठगी का उन्होंने तत्काल खाते को होल्ड कराया


बाइट आर के पात्रे थाना प्रभारी कोतवाली रायपुर


रितेश कुमार तंबोली ईटीवी भारत रायपुर

ABOUT THE AUTHOR

...view details