छत्तीसगढ़

chhattisgarh

रायपुर में दिनदहाड़े डकैती की कोशिश, महिला की सूझबूझ से पकड़े गए बदमाश

By

Published : Jul 23, 2021, 9:54 AM IST

Updated : Jul 23, 2021, 11:00 AM IST

रायपुर में गुरुवार को महिला अंजली की सूझबूझ की बदौलत बदमाश पकड़े गए. गायत्री नगर में रहने वाली अंजली ने घर में घुसे बदमाशों को पकड़वाया. पुलिस और साइबर सेल की टीम ने गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ की. जिसके बाद बदमाशों के 6 अन्य साथियों को भी गिरफ्तार कर लिया गया है.

daylight robbery in raipur
रायपुर में दिनदहाड़े डकैती की कोशिश

रायपुर :राजधानी रायपुर में गुरूवार को दिनदहाड़े तेल कंपनी के अफसर के घर में घुसे बदमाश एक महिला की हिम्मत और बहादुरी की बदौलत पकड़े गए. नकाबपोश बदमाश हाथ में चाकू लिए घर में घुसे थे और जैसे ही महिला ने उन्हें देखा, तो शोर मचाना शुरू कर दिया. महिला की आवाज सुनकर आसपास के लोग वहां पहुंच गए. जिसके बाद ड्राइवर और अपार्टमेंट गार्ड ने मिलकर 2 बदमाशों को पकड़ लिया.

पकड़े जाने के बाद पुलिस और साइबर सेल की टीम ने बदमाशों से पूछताछ की. जिसके बाद बदमाशों के 6 अन्य साथियों को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. यह मामला खम्हारडीह थाना इलाके का है. मामले में पुलिस ने कुल 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

अपनी हिम्मत और सूझबूझ की बदौलत बदमाशों को पकड़वाने वाली महिला गायत्री नगर में रहने वाली अंजली कुमारी है. अंजली ने बताया कि बुधवार दोपहर वह घर पर ही थी. उनके पति विकास कुमार काम से बाहर गए हुए थे. उस दौरान उसने देखा कि 2 लोग जबरदस्ती घर में घुस रहे हैं. एक ने बड़ा बैग टांग रखा था, दूसरे के हाथ में चाकू था. उसने उन्हें चिल्लाकर रोकने का प्रयास किया, लेकिन वह जबरदस्ती करने लगे. महिला ने आगे कहा कि शोर सुनकर पड़ोस के घर में काम करने वाला राजू आ गया. जिसके बाद उसने एक बदमाश को धक्का दिया, तो वो दूसरे से टकराया. इस दौरान उनके हाथ से चाकू गिर गया और राजू ने तब एक बदमाश को पकड़ लिया.

बस्तर में बढ़ रहे लूट और ठगी के मामले, 2018 से अब तक घटी 18 बड़ी घटनाएं

पहले बदमाश के पकड़े जाने के बाद दूसरे बदमाश को अपार्टमेंट के गार्ड और ड्राइवर ने पकड़ लिया. हंगामा होता देख पड़ोस से भी लोग आ गए. वहीं, इन बदमाशों के 4 साथी घर के बाहर थे, हंगामा होता हुआ देखकर वे कार से भाग गए. पकड़े गए दोनों बदमाशों का बैग खोलकर देखने पर उसमें चाकू, प्लास्टिक बोरी, स्क्रू ड्राइवर, दस्ताने, प्लास्टिक टेप और बेहोश करने की दवा थी. पकड़े गए बदमाश भिलाई निवासी दिनेश कुमार वर्मा और कांकेर निवासी विक्की उर्फ विशाल वर्मा हैं.

पुलिस जांच में ये बात सामने आई कि फ्यूल कंपनी के अफसर विकास का पुराना परिचित अमित निराला इस डकैती का मास्टरमाइंड है. वह भी विकास के साथ काम करता था, लेकिन नौकरी जाने के बाद उसने डकैती का प्लान बनाया. उसने अपने साथियों के साथ एक हफ्ते से विकास के घर की रेकी की थी. उसी ने कांकेर, रायपुर, भिलाई और यूपी से अपने दोस्तों को बुलाया था. उसने सभी को डकैती की रकम में हिस्सेदारी का ऑफर दिया था. पुलिस ने उसे भी गिरफ्तार कर लिया है.

Last Updated :Jul 23, 2021, 11:00 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details