छत्तीसगढ़

chhattisgarh

छत्तीसगढ़ में कोरोना का कहर, 700 नए मरीज, 7 लोगों की मौत

By

Published : Jul 21, 2022, 10:50 PM IST

छत्तीसगढ़ में कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है. यहां गुरुवार को एक ही दिन में 700 नए मरीज मिले हैं. जबकि 7 लोगों की मौत हुई है.(corona patient increased in chhattisgarh)

corona patient increased in chhattisgarh
छत्तीसगढ़ में कोरोना का कहर, 700 नए मरीज, 7 लोगों की मौत

रायपुर: छत्तीसगढ़ में पिछले 2 हफ्ते से पॉजिटिविटी दर तेजी से बढ़ी (corona patient increased in chhattisgarh)है. प्रदेश में गुरुवार को पॉजिटिविटी दर 4.71% रही. 7 लोगों की मौत कोरोना से हुई है. रायपुर में 4, दुर्ग में 2 और बेमेतरा में 1 की मौत कोरोना से हुई है. गुरुवार को 14 हजार 851 सैंपलों की जांच की गई है. जिसमें 700 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. प्रदेश के 27 जिलों से 700 कोरोना संक्रमित पाए गए. वही 1 जिले में गुरुवार को कोरोना का कोई नया मामला सामने नहीं आया. सुकमा में एक भी कोरोना संक्रमित मरीज नहीं मिला.

एक्टिव मरीज की संख्या 3596: छत्तीसगढ़ में टोटल एक्टिव मरीज की संख्या 3596 पहुंच गई है.सबसे ज्यादा एक्टिव मरीज रायपुर में 579 हैं. इसके अलावा दुर्ग में 588, राजनांदगांव में 388 एक्टिव मरीज हैं. गुरुवार को सबसे ज्यादा 102 संक्रमित मरीज रायपुर में मिले हैं. इसके अलावा दुर्ग में 101, बिलासपुर में 23 , बेमेतरा में 37, राजनांदगांव में 79 मरीज (corona patient increased in chhattisgarh)मिले हैं.

पिछले 10 दिन के बढ़ते संक्रमण के आंकड़े:

डेट संक्रमित मरीज पॉजिटिविटी दर कोरोना टेस्ट
12 जुलाई 385 3.05% 12,626
13 जुलाई 386 2.77% 13,944
14 जुलाई 410 3.14% 13,056
15 जुलाई 453 3.42% 13,231
16 जुलाई 505 4.48% 11,280
17 जुलाई 203 5.39% 3,769
18 जुलाई 465 3.58% 13,002
19 जुलाई 595 4.01% 14,833
20 जुलाई 633 4.09% 15,486
21 जुलाई 700 4.71% 14,851


ABOUT THE AUTHOR

...view details