छत्तीसगढ़

chhattisgarh

राजधानी रायपुर में नाइट कर्फ्यू खत्म, रात 10 बजे तक खुलेंगे बाजार

By

Published : Jul 16, 2021, 9:46 PM IST

कोरोना के कम होते मामलों के बीच राजधानी रायपुर में नाइट कर्फ्यू (Corona night curfew ends in Raipur) खत्म कर दिया है. जिला कलेक्टर सौरभ कुमार (raipur collector saurabh kumar) ने इस बारे में आदेश जारी कर दिया है. जारी आदेश में अब सभी दुकानें रात 10 बजे संचालित होंगी, इसके पहले रात 8 बजे तक ही दुकानों के संचालन की अनुमति मिली थी.

corona-night-curfew-ends-in-raipur-shops-will-be-able-to-open-till-10-pm
राजधानी रायपुर में नाइट कर्फ्यू खत्म

रायपुर:छत्तीसगढ़ में कोरोना (corona in chhattisgarh) के कम होते मामलों के बीच प्रतिबंधों में और ढील दी जा रही है. प्रशासन ने राजधानी रायपुर में नाइट कर्फ्यू (Corona night curfew ends in Raipur) खत्म कर दिया है. जिला कलेक्टर सौरभ कुमार ने इस बारे में आदेश जारी कर दिया है. जारी आदेश में अब सभी दुकानें रात 10 बजे संचालित होंगी, इसके पहले रात 8 बजे तक ही दुकानों के संचालन की अनुमति मिली थी.

रायपुर कलेक्टर सौरभ कुमार (raipur collector saurabh kumar) ने शुक्रवार को आदेश जारी करते हुए रात्रिकालीन कर्फ्यू को समाप्त कर दिया है. 28 जून को किए गए आदेश में संशोधन करते हुए सभी दुकान व्यवस्थाएं संचालन की समय सीमा रात 8:00 बजे से बढ़ाकर 10 बजे तक निर्धारित की गई है.

बता दें कि जिले में कोरोना संक्रमण के मामले कम होने के बाद पूर्व में जारी प्रतिबंधों में ढील दी जा रही है. वहीं अब नई गाइडलाइन में नाइट कर्फ्यू को हटा दिया गया है. वहीं अब दुकानों के समय अवधि को बढ़ा दिया गया है.

छत्तीसगढ़ में कोरोना के मामले तेजी से कम होते जा रहे हैं. शुक्रवार को जारी हेल्थ बुलेटिन में 312 मरीज मिले हैं. फिलहाल प्रदेश में 3967 एक्टिव केस हैं. अब तक 13,492 लोगों की मौत कोरोना से हो चुकी है.

ढिलाई के साथ हो रही लापरवाही

कोरोना गाइडलाइन में छूट के साथ लापरवाही भी बरती जा रही है. ETV भारत ने अपनी पड़ताल पाया था कि रायपुर के कई बाजारों में नियमों की अनदेखी की जा रही है. लोग कोरोना गाइडलाइन को ताक पर रखकर मानों तीसरी लहर को निमंत्रण देने घर से निकल रहे हैं. ऐसे में प्रशासन नहीं जिस तरह बाजार खुलने की छूट दी है, उस तरह कोरोना गाइडलाइन का पालन कराने के लिए सख्त कदम उठाने होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details