छत्तीसगढ़

chhattisgarh

चित्रकोट उपचुनाव: कांग्रेस ने गोंडी में छपवाए पोस्टर, चुनाव आते ही स्थानीय भाषा से बढ़ा लगाव

By

Published : Oct 18, 2019, 6:03 PM IST

Updated : Oct 18, 2019, 7:44 PM IST

कांग्रेस ने चित्रकोट उपचुनाव में स्थानीय भाषा गोंडी का प्रयोग कर मतदाताओं को रिझाने की कोशिश की है. चित्रकोट विधानसभा उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने गोंडी भाषा में चुनाव प्रचार सामग्री छपवाई है.

कांग्रेस ने स्थानीय भाषा में छपवाई चुनाव प्रचार सामग्री

रायपुरः सत्ता में वापसी के साथ ही कांग्रेस के नेता छत्तीसगढ़ में तीज-त्योहार में जनता के साथ खास तौर से शामिल हो रहे हैं. राज्य के प्रमुख त्योहारों में छुट्टी के ऐलान से लेकर मंत्रियों का लोगों के बीच पहुंचना, एक नई शुरुआत का इशारा है. इसी क्रम में अब कांग्रेस ने चुनाव में स्थानीय भाषा गोंडी का प्रयोग कर मतदाताओं को रिझाने की कोशिश की है.

चित्रकोट विधानसभा उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने गोंडी भाषा में चुनाव प्रचार सामग्री छपवाई है. इसमें पोस्टरों और बैनरों में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम का संदेश छापा गया है. इसमें मरकाम गोंडी भाषा में मतदाताओं से कांग्रेस के पक्ष में वोट देने की अपील कर रहे हैं.

पढे़ें : सरगुजा : नए ट्रैफिक रूल्स के तहत लगा अब तक का सबसे बड़ा जुर्माना

कांग्रेस मीडिया प्रदेश अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने बताया कि, कांग्रेस लगातार स्थानीय तीज-त्योहारों और बोली भाषाओं को महत्व दे रही है. उसी के मद्देनजर चित्रकोट विधानसभा उपचुनाव में गोंडी भाषा में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम का संदेश मतदाताओं को दिया गया है.

जरूरत पड़ने पर स्थानीय भाषा को कामकाज में करेंगे शामिल
शैलेश नितिन त्रिवेदी ने बताया कि आने वाले समय में शासकीय कार्यों में भी सरकार स्थानीय बोली-भाषाओं के उपयोग पर विचार किया जा रही है ताकि लोगों को कामकाज में किसी तरह की परेशानी न हो.

Intro:रायपुर । प्रदेश में कांग्रेस की सरकार आने के बाद लगातार स्थानीय तेज त्योहारों को महत्व दिया जा रहा है सरकार की ओर से समय-समय पर इन स्थानीय त्योहारों के लिए छुट्टी तो दी ही जा रही है साथ ही इस दिन कई बड़े बड़े आयोजन भी किए जा रहे हैं ।




Body:इसकी अगली कड़ी में कांग्रेस प्रदेश की स्थानीय बोली और भाषाओं को भी प्रोत्साहन देने का प्रयास कर रही है जिसके अंतर्गत अब कांग्रेस ने पहल करते हुए विधानसभा उपचुनाव प्रचार के लिए पार्टी की ओर से गोंडी भाषा में चुनाव प्रचार सामग्री छपवाई।

चित्रकूट विधानसभा उपचुनाव के लिए कांग्रेस के द्वारा गोंडी भाषा में चुनाव प्रचार सामग्री छपवाई गई है इसमें कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम का संदेश छापा गया है और मरकाम के द्वारा गोंडी भाषा में मतदाताओं से कांग्रेस के पक्ष में वोट देने की अपील की गई है

कांग्रेस मीडिया विभाग के प्रदेश अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने बताया कि कॉन्ग्रेस के द्वारा लगातार स्थानीय तीज त्योहारों और बोली भाषाओं को महत्व दिया जा रहा है और उसी के मद्देनजर चित्रकोट विधानसभा उपचुनाव में गोंडी भाषा में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम का संदेश मतदाताओं को दिया गया है

साथ ही शैलेश नितिन त्रिवेदी ने बताया कि आने वाले समय में शासकीय कार्यों में भी सरकार के द्वारा स्थानीय बोली भाषाओं के उपयोग पर विचार किया जा रहा है जिससे लोगों को कामकाज में किसी तरह की परेशानी ना हो।
बाइट शैलेश नितिन त्रिवेदी प्रदेश अध्यक्ष मीडिया विभाग कांग्रेस




Conclusion:बता दें कि कांग्रेस ने सत्ता में आने के बाद सबसे पहला काम किया है स्थानीय तीज त्योहारों के दिन शासकीय अवकाश घोषित करने और उन त्योहारों को भव्य रूप से सरकार की ओर से आयोजित करवाने का जिसका अच्छा परिषाद कांग्रेस को मिल रहा है जो लोगों के बीच मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को काफी लोकप्रिय बना रहा है।
Last Updated :Oct 18, 2019, 7:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details