छत्तीसगढ़

chhattisgarh

Chhattisgarh municipal elections 2021: छत्तीसगढ़ कांग्रेस चुनाव समिति का गठन, जानिये कौन-कौन हैं शामिल

By

Published : Nov 29, 2021, 3:16 PM IST

Updated : Nov 29, 2021, 7:11 PM IST

छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव (Chhattisgarh Municipal Elections 2021) को लेकर कांग्रेस और भाजपा दोनों ने कमर कस ली है. एक ओर जहां कांग्रेस इस चुनाव में अधिक से अधिक सीटें लाने की कोशिश करेगी वहीं भाजपा भी चुनाव में पूरे दम-खम से सीटें हथियाने की जुगत में अभी से लग गई है.

Congress formed State Congress Election Committee for urban body elections 2021
निकाय चुनाव के लिए कांग्रेस ने बनाई प्रदेश कांग्रेस चुनाव समिति

रायपुर : छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय चुनाव 2021 के लिए कांग्रेस ने चुनाव समिति की घोषणा कर दी है.छत्तीसगढ़ कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम (Chhattisgarh Congress President Mohan Markam) ने समिति की घोषणा की है. उन्होंने छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी पीएल पुनिया (Chhattisgarh Congress incharge PL Punia) और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel) की सहमति से छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस चुनाव समिति की घोषणा कर दी है.

Chhattisgarh Food Minister Amarjit Bhagat का रमन सिंह पर तंज, कहा- काश !15 सालों में ली होती किसानों की सुध तो...

प्रदेश चुनाव समिति में प्रदेश प्रभारी, पीसीसी चीफ और सीएम समेत ये हैं शामिल

प्रदेश चुनाव समिति में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के छत्तीसगढ़ प्रभारी पीएल पुनिया, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, एआईसीसी के छत्तीसगढ़ प्रभारी सचिव डॉ चंदन यादव, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के छत्तीसगढ़ प्रभारी सचिव सप्तगिरि शंकर उल्का, मंत्री टीएस सिंहदेव, मंत्री ताम्रध्वज साहू, मंत्री रविन्द्र चौबे, मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया, मंत्री मोहम्मद अकबर, मंत्री प्रेमसाय सिंह, मंत्री कवासी लखमा, मंत्री गुरु रुद्र कुमार, मंत्री अनिला भेड़िया, प्रदेश कांग्रेस के कोषाध्यक्ष रामगोपाल अग्रवाल, प्रभारी महामंत्री प्रशासन रवि घोष, प्रभारी महामंत्री संगठन चंद्रशेखर शुक्ला, पूर्व उपाध्यक्ष गिरीश देवांगन, प्रदेश महिला कांग्रेस अध्यक्ष फूलोदेवी नेताम, कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला, प्रदेश कांग्रेस सेवादल के मुख्य संगठक अरुण ताम्रकार, प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष पूर्णचन्द्र पाढ़ी और प्रदेश एनएसयूआई अध्यक्ष नीरज पांडे सदस्य होंगे.

Last Updated :Nov 29, 2021, 7:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details