छत्तीसगढ़

chhattisgarh

किसने कहा महात्मा गांधी और नेहरू की छवि को धूमिल करने की हो रही साजिश ?

By

Published : Jun 15, 2022, 6:22 PM IST

Updated : Jun 15, 2022, 11:53 PM IST

कांग्रेस की रायपुर ग्रामीण जिला कमेटी ने नव संकल्प शिविर (Congress Nav Sankalp shivir) का आयोजन रायपुर में किया. कांग्रेस के इस संकल्प शिविर में मंत्री रविंद्र चौबे सहित कांग्रेस के बड़े नेता शामिल हुए. इस शिविर में कांग्रेस विधायक धनेंद्र साहू ने बीजेपी पर महात्मा गांधी और जवाहर लाल नेहरू की छवि को धूमिल करने का आरोप लगाया. उन्होंने इशारों इशारों में बीजेपी पर हमला बोला.

Congress accuses BJP of tarnishing image of Mahatma Gandhi
रायपुर ग्रामीण जिला कांग्रेस कमेटी का नव संकल्प शिविर

रायपुर:छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आज कांग्रेस ने रायपुर ग्रामीण जिला कमेटी का नव संकल्प शिविर का आयोजन किया. इस संकल्प शिविर में कृषि मंत्री रविंद्र चौबे, नगरीय प्रशासन मंत्री शिव डहरिया, वरिष्ठ विधायक सत्यनारायण शर्मा, विधायक धनेंद्र साहू सहित कई नेताओं ने हिस्सा लिया. इस संकल्प शिविर के जरिए कांग्रेस ने बीजेपी पर हमला बोला. कांग्रेस ने बीजेपी पर महात्मा गांधी और जवाहर लाल नेहरू की छवि को धूमिल करने का आरोप (Congress accuses BJP of tarnishing image of Mahatma Gandhi) लगाया.




धनेंद्र साहू ने बीजेपी पर बोला हमला:चिंतन शिविर के दौरान उपस्थित कांग्रेसियों को संबोधित करते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक धनेंद्र साहू ने कहा कि एक समय था जब हम अंग्रेजों से नहीं डरे तो आज इनसे क्या डरेंगे. उन्होंने कहा कि "देश के लिए महात्मा गांधी और पंडित जवाहरलाल नेहरू ने अपना सब कुछ न्यौछावर कर ( image of Mahatma Gandhi and Jawaharlal Nehru) दिया. सबसे लंबे समय तक यह दोनों जेल में रहे इनके बलिदान को भुलाया नहीं जा सकता. लेकिन आज इनकी छवि धूमिल करने का प्रयास किया जा रहा है. सोशल मीडिया के माध्यम से इन दोनों की छवि धूमिल करने की कोशिश की जा रही है. बीजेपी के इस तरह के हथकंडों से कांग्रेस डरने वाली नहीं है".

रायपुर ग्रामीण जिला कांग्रेस कमेटी का नव संकल्प शिविर



नव संकल्प शिविर में कांग्रेस ने आगामी रणनीति पर की चर्चा: कृषि मंत्री रविंद्र चौबे ने कहा कि "आज कांग्रेस रायपुर ग्रामीण जिला कमेटी का संकल्प शिविर है. उदयपुर के चिंतन शिविर में लिए गए संकल्पों को कैसे क्रियान्वयन करना है. कांग्रेस की मजबूती के लिए किस तरह से काम करना है. पदयात्रा कैसे करना है और भाजपा से कैसे लड़ना है और कांग्रेस की मजबूती के लिए किस तरह से आगे बढ़ सकें. इस पर चर्चा की गई है. कांग्रेस के तमाम कार्यकर्ता इस संकल्प शिविर के माध्यम से कांग्रेस की मजबूती के लिए अपनी बात रख रहे हैं.

ये भी पढ़ें: कांग्रेस नव संकल्प शिविर आज से शुरू, 250 नेता शामिल



बता दें कि कांग्रेस ने उदयपुर में चिंतन शिविर का आयोजन किया गया था. उसके बाद प्रदेश स्तर पर चिंतन शिविर का आयोजन किया गया. अब जिला स्तर पर चिंतन शिविर का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें कांग्रेस को मजबूती प्रदान करने सहित, आगामी दिनों में केंद्र सरकार के खिलाफ मुद्दों को लेकर किए जाने वाले आंदोलन की रणनीति तैयार की जा रही है. साथ ही चिंतन शिविर के माध्यम से चुनाव की तैयारी भी पार्टी कर रही है .

Last Updated :Jun 15, 2022, 11:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details