छत्तीसगढ़

chhattisgarh

CM Baghel Gift To Nava Raipur: नवा रायपुर में सीएम बघेल ने कमर्शियल सेंटर और एयरोसिटी की आधारशिला रखी, व्यापारियों को सस्ते दर पर मिलेंगी जमीनें

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Sep 12, 2023, 8:41 PM IST

CM Baghel Gift To Nava Raipur सीएम भूपेश बघेल ने रायपुर में कमर्शियल सेंटर और एयरोसिटी की आधार शिला रखी है. सीएम ने शहीद स्मारक की भी आधारशिला रखी. एयरोसिटी के बनने से रायपुर में एयरपोर्ट के पास यात्री सुविधाओं और वाणिज्यिक विकास को बढ़ावा देगा. सीएम ने कृषि भवन का भी भूमिपूजन किया. Commercial Hub And Aerocity In Nava Raipur

Commercial Hub And Aerocity In Nava Raipur
नवा रायपुर को सौगात

रायपुर: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव से पहले राज्य में सौगातों से जुड़े प्रोजेक्ट की लगातार शुरुआत हो रही है. सीएम भूपेश बघेल ने मंगलवार को नवा रायपुर में तीन प्रमुख प्रोजेक्ट का शिलान्यास किया. इसमें एक कमर्शियल सेंटर, एयरोसिटी और शहीद स्मारक शामिल हैं. वाणिज्यिक केंद्र का उद्देश्य नवा रायपुर में निवेश और वाणिज्यिक गतिविधियों को बढ़ावा देना है. जबकि एयरोसिटी स्वामी विवेकानंद हवाई अड्डे के पास यात्री सुविधाओं और वाणिज्यिक विकास को बढ़ावा देगा.

छत्तीसगढ़ के भविष्य के लिए फायदेमंद होंगे ये प्रोजेक्ट: नवा रायपुर के सेक्टर 35 में तीनों परियोजनाओं के लिए भूमिपूजन समारोह हुआ. इस सौगात से रायपुर वासियों को भविष्य में कई तरह के फायदे होंगे. इससे विकास की रफ्तार में तेजी आएगी. नवा रायपुर के लोगों को कई तरह की सुविधाएं भी मिलेंगी. सीएम ने इन तीनों शिलान्यास को लेकर काफी खुशी जताई है. बघेल ने कहा कि समाज के हर वर्ग के विकास के लिए अनुकूल माहौल बनाना सरकार की जिम्मेदारी है और उनकी सरकार ने यह किया है.

"छत्तीसगढ़ एक कृषि प्रधान राज्य है और सबसे पहले हमारी सरकार ने किसानों के लिए सहायक माहौल बनाया. वर्तमान में, छत्तीसगढ़ देश का एकमात्र राज्य है. जहां किसानों को उनकी उपज का अधिकतम लाभ मिल रहा है.राज्य में बच्चों की पढ़ाई के लिए अच्छा माहौल बनाया गया है. स्वामी आत्मानंद सरकारी अंग्रेजी माध्यम के स्कूल स्थापित किये गये.स्वास्थ्य क्षेत्र और संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए भी विभिन्न कार्य किये गए हैं. जहां तक व्यापार और उद्योग क्षेत्र का सवाल है. साल 2018 में कांग्रेस के सत्ता में आने के बाद व्यापारियों और व्यवसायियों से बात की गई. हमने नई उद्योग नीति बनाई. जिससे राज्य में व्यापारिक गतिविधियों को बढ़ावा मिल सके": भूपेश बघेल, सीएम, छत्तीसगढ़

बिजनेस के लिए मिलेंगी जमीनें: सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि "इस कमर्शियल सेंटर में बिजनेस के लिए भूखंड दिए जाएंगे. 540 रुपये प्रति वर्ग फुट पर यह कमर्शियल स्पेस दिए जाएंगे. नवा रायपुर के सेक्टर 23, 24, 34, 35 और 40 में यह कमर्शियल सेंटर डेवलप किया जाएगा. इसमें कुल 1083 एकड़ जमीन का प्रयोग होगा". पहले चरण में किराना, अगरबत्ती, बोरी निर्माण, दाल मिल, कागज के बिजनेस सहित 20 विभिन्न व्यवसायों से संबंधित 1,000 थोक दुकानें स्थापित की जाएंगी.पहले चरण के तहत 195.51 करोड़ रुपये में बुनियादी ढांचा विकसित किया जाएगा. कमर्शियल हब के लिए जिस भूमि के क्षेत्र का चयन किया गया है. वह भूमि राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 30 और भारत माला परियोजना के पास है. यह रेलवे कनेक्टिविटी और स्वामी विवेकानंद हवाई अड्डा परियोजना स्थल से सिर्फ 12 किलोमीटर दूर है.

ऐसा होगा एयरोसिटी का स्वरूप: रायपुर हवाई अड्डे के पास बड़ौदा और रामचंडी गांवों में 216.63 एकड़ जमीन पर एयरोसिटी विकसित करने की योजना है. इसके बनने से यात्री सुविधाओं, हवाईअड्डा क्षेत्र के वाणिज्यिक विकास और रोजगार को बढ़ावा मिलेगा. एयरोसिटी में वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों, शॉपिंग कॉम्प्लेक्स और होटलों का निर्माण किया जाएगा.

World Class Center Of Excellence: नवा रायपुर में बनेगा ‘वर्ल्ड क्लास सेंटर ऑफ एक्सीलेंस‘, सीएम बघेल ने की 5 एकड़ जमीन देने की घोषणा
Big Decisions Of Baghel Cabinet: भूपेश कैबिनेट का बड़ा फैसला, नया रायपुर प्रभावित किसानों को खेती के लिए दी जाएगी जमीन
Wholesale Corridor Of Nava Raipur :भविष्य का बाजार होगा नवा रायपुर का होलसेल कॉरिडोर, जानिए क्या होगी खासियत

कैसे तैयार होगा शहीद स्मारक: शहीद स्मारक का निर्माण भी नया रायपुर में किया जाएगा. यहां के परसदा गांव के वीआईपी बटालियन 13 एकड़ में स्थापित की जाएगी. 7 एकड़ भूमि पर दीवारें बनाई जाएंगी. इन दीवारों पर 2700 शहीदों के नाम उकेरे जाएंगे और लगभग 6 एकड़ भूमि पर छत्तीसगढ़ अमर जवान ज्योति बनाई जाएगी.यहां एक स्मारक संग्रहालय, परेड ग्राउंड, दर्शक गैलरी, विशेष अतिथि गैलरी और सैनिकों के लिए बैरक का भी निर्माण होगा. राज्य सरकार ने इस परियोजना के लिए 47.75 करोड़ रुपये की मंजूरी दी है.

किसानों को कृषि भवन की भी दी सौगात: सीएम भूपेश बघेल ने मंगलवार को किसानों को कृषि भवन की भी सौगात दी है. नवा रायपुर के सेक्टर 19 में 49 करोड़ 50 लाख की लागत से 3.14 एकड़ में कृषि भवन तैयार किया जाएगा. इसका सीएम ने भूमिपूजन किया.

सोर्स: PTI

ABOUT THE AUTHOR

...view details