छत्तीसगढ़

chhattisgarh

christmas 2022: जानिए क्या है क्रिसमस का महत्व

By

Published : Dec 2, 2022, 10:56 PM IST

Merry Christmas क्रिसमस ईसाई धर्म का सबसे मुख्य त्योहार है. क्रिसमस को ईसाई धर्म का नया साल भी कहा जाता है. लंबे समय तक क्रिसमस केवल पश्चिमी और ईसाई बहुल देशों तक ही सीमित था. लेकिन अब इसे भारत सहित कई अन्य देशों में भी मनाया जाता है. Christmas Day

Christianity celebrates Christmas as victory of good over evil
क्रिसमस का महत्व

रायपुर:Merry Christmas क्रिसमस ईसाई धर्म का सबसे प्रमुख त्योहार है. 25 दिसंबर को हर साल क्रिसमस डे मनाया जाता है. लेकिन क्रिसमस सेलिब्रशन की शुरुआत एक दिन पहले से ही यानी 24 दिसंबर से ही शुरू हो जाती है. इस दिन को ईसाई धर्म के लोग यीशु मसीह के जन्मदिन के रूप में मनाते हैं. काफी लंबे समय तक क्रिसमस केवल पश्चिमी और ईसाई बहुल देशों तक ही सीमित था. लेकिन अब इसे भारत में भी ईसाई धर्म सहित सभी धर्म के लोग मनाते हैं. Christmas Day

क्रिसमस डे में ईसा मसीह को किया जाता है याद:क्रिसमस डे से पहले 24 दिसंबर की आधी रात से ही सेलिब्रशन शुरु हो जाती है. लोग चर्च जाते हैं प्रार्थना की जाती है. ईसाई धर्म के लोग अपने आराध्य ईसा मसीह को याद करते हैं. फिर इसके अगले दिन 25 दिसंबर को क्रिसमस डे मनाते हैं.

ईसाई धर्म में क्रिसमस डे है महत्वपूर्ण:क्रिसमस डे को मनाने के पीछे की यह मान्यता है कि ईश्वर ने अपने बेटे को लोगों को पाप से मुक्त कराने के लिए भेजा था. ऐसा कहा जाता है कि लोगों को पाप से मुक्त कराने के लिए ईसा मसीह ने अपने प्राण की आहूति दी थी.

यह भी पिढ़ें: Bilaspur latest news शराब दुकान पर भारी पड़ी गांधीगिरी, विरोध के बाद सरकंडा से हटेगी भट्टी

क्रिसमस डे का इतिहास:क्रिसमस डे का इतिहास सदियों पुराना है. माना जाता है कि पहली बार रोम देश में क्रिसमस डे मनाया गया था. 25 दिसंबर को ईसा मसीह के जन्मदिन के रूप में या क्रिसमस का त्योहार मनाया जाता है. क्रिसमस को ईसाई धर्म का नया साल भी कहा जाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details