छत्तीसगढ़

chhattisgarh

Weather update CG: छत्तीसगढ़ में सर्दी और कड़ाके की ठंड, अंबिकापुर में पारा 6 डिग्री पहुंचा

By

Published : Jan 10, 2023, 9:57 AM IST

पिछले 1 सप्ताह से उत्तर भारत में सर्दी और कड़ाके की ठंड पड़ रही है. Chhattisgarh Weather Update उत्तर भारत में पड़ रही ठंड का असर छत्तीसगढ़ में भी देखने को मिल रहा है. Weather Today Chhattisgarh पिछले 5 दिनों से प्रदेश में सर्दी और कड़ाके की ठंड देखने को मिल रही है. इस दौरान कई जगहों पर घना कोहरा और शीतलहर को लेकर मौसम विभाग द्वारा अलर्ट भी जारी किया गया था.

Chhattisgarh Weather Update
छत्तीसगढ़ में आज का मौसम

रायपुर: प्रदेश के पहाड़ी और जंगली इलाकों में न्यूनतम तापमान 4 डिग्री तक पहुंच गया है. Chhattisgarh Weather Update प्रदेश के कुछ जगहों पर न्यूनतम तापमान 5 से 6 डिग्री तक पहुंच गया है. जिसके कारण सर्दी और कड़ाके की ठंड का एहसास हो रहा है. Weather Today Chhattisgarh सोमवार को राजधानी में उत्तर से आ रही शुष्क और ठंडी हवाओं की गति धीमी होने के कारण ठंड अपेक्षाकृत कम थी.

प्रदेश का मौसम पूर्वानुमान: मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा ने बताया कि "उत्तर से आ रही शुष्क और ठंडी हवा के कारण प्रदेश में सर्दी और कड़ाके की ठंड पड़ रही है. Weather update CG पिछले 5 दिनों से प्रदेश में ठंड का असर देखने को मिल रहा है, लेकिन उत्तर से आ रही ठंडी और शुष्क हवाओं की गति कम होने के कारण ठंड में मामूली कमी आई है. मंगलवार को प्रदेश का मौसम शुष्क रहने की संभावना है. इस दौरान प्रदेश के न्यूनतम तापमान में विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है.

ठंड की चपेट में प्रदेश के कई जिले: जिलों में प्रदेश के कोरिया, सूरजपुर, बलरामपुर, सरगुजा, जशपुर, पेंड्रारोड, कवर्धा, दुर्ग और इससे लगे एक दो जिलों में शीतलहर जैसी स्थिति बने रहने की संभावना है. और प्रदेश के कुछ जगहों पर शीतलहर भी चल रही है."

यह भी पढ़ें:Today Petrol Diesel Rate in Chhattisgarh: जानिए छत्तीसगढ़ में आज कितना बढ़ा पेट्रोल डीजल का दाम

प्रदेश के शहरों का तापमान:सोमवार को रायपुर का अधिकतम तापमान 29.6 डिग्री और न्यूनतम तापमान 10.5 डिग्री, माना एयरपोर्ट पर अधिकतम तापमान 29 डिग्री और न्यूनतम तापमान 9.8 डिग्री, बिलासपुर का अधिकतम तापमान 29.2 डिग्री और न्यूनतम तापमान 9.4 डिग्री, पेंड्रा रोड का अधिकतम तापमान 28.1 डिग्री और न्यूनतम तापमान 7.6 डिग्री, अंबिकापुर में अधिकतम तापमान 26 डिग्री और न्यूनतम तापमान 6 डिग्री, जगदलपुर का अधिकतम तापमान 30.5 डिग्री और न्यूनतम तापमान 7.5 डिग्री, दुर्ग का अधिकतम तापमान 30 डिग्री और न्यूनतम तापमान 7.4 डिग्री, राजनांदगांव का अधिकतम तापमान 28 डिग्री और न्यूनतम तापमान 10 डिग्री दर्ज किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details