छत्तीसगढ़

chhattisgarh

सरगुजा संभाग में सर्दी के सितम ने ढाया कहर, अबिकापुर में पारा 6.3 डिग्री तक लुढ़का

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Dec 18, 2023, 5:55 AM IST

Chhattisgarh weather update सरगुजा संभाग में तेजी से सर्दी का सितम बढ़ रहा है. तापमान में आई गिरावट से सबसे ज्यादा दिक्कत रोज कमाने खाने वालों को हो रही है. शीतलहर और कोहरे के चलते जहां सड़क मार्ग पर चलने वाली गाड़ियों की रफ्तार में कमी आई है. मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जताया है कि आने वाले दिनों में सर्दी और तीन से चार डिग्री कम हो सकती है.

Winter storm wreaks havoc in Surguja division
अबिकापुर में पारा 6.3 डिग्री तक लुढ़का

रायपुर: पिछले दो-तीन दिनों से राजधानी रायपुर सहित प्रदेश के जिलों में सर्दी और करके की ठंड पड़ने लगी है. इसका सबसे ज्यादा असर सरगुजा संभाग में देखने को मिल रहा है. सरगुजा संभाग के जिलों में शीत लहर की स्थिति भी बनी हुई है. रविवार को अंबिकापुर में पारा 6.3 डिग्री पर पहुंच गया है. मौसम विभाग की माने तो प्रदेश में उत्तर पूर्व और उत्तर पश्चिम से ठंडी हवाएं चलने के कारण प्रदेश की न्यूनतम तापमान में गिरावट देखने को मिली है. मौसम विभाग की माने तो अगले तीन दिनों में प्रदेश के न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री गिरावट होने की संभावना है.

प्रदेश का मौसम पूर्वानुमान: मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश में उत्तर पूर्व और उत्तर पश्चिम से लगातार ठंडी हवाएं आ रही है जिसके कारण प्रदेश के न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. आने वाले तीन दिनों के दौरान प्रदेश का न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री तक गिरावट आने की संभावना. उन्होंने बताया कि प्रदेश में उत्तर पश्चिम से ठंडी हवाएं ज्यादा आ रही है. सोमवार को प्रदेश के सभी जिलों में सुबह के समय कोहरा छाये रहने की संभावना है.


"प्रदेश में उत्तर पूर्व और उत्तर पश्चिम से लगातार ठंडी हवाएं आ रही है जिसके कारण प्रदेश के न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. आने वाले तीन दिनों के दौरान प्रदेश का न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री तक गिरावट आने की संभावना. उन्होंने बताया कि प्रदेश में उत्तर पश्चिम से ठंडी हवाएं ज्यादा आ रही है. सोमवार को प्रदेश के सभी जिलों में सुबह के समय कोहरा छाये रहने की संभावना है. प्रदेश के जिलों में रविवार को न्यूनतम तापमान 6.3 डिग्री से लेकर 13.7 डिग्री दर्ज किया गया है. रविवार को सरगुजा में न्यूनतम तापमान 6.3 डिग्री बलरामपुर में 7.01 डिग्री और कोरिया में 8.6 डिग्री दर्ज किया गया." - जनक राम साहू, मौसम वैज्ञानिक

छत्तीसगढ़ के शहरों का तापमान: रविवार को रायपुर का अधिकतम तापमान 27.6 डिग्री न्यूनतम तापमान 14.5 डिग्री दर्ज किया गया. माना एयरपोर्ट पर अधिकतम तापमान 26.5 डिग्री न्यूनतम तापमान 12.2 डिग्री डिग्री दर्ज किया गया. बिलासपुर का अधिकतम तापमान 25.4 डिग्री न्यूनतम तापमान 12.6 डिग्री डिग्री दर्ज किया गया. पेंड्रारोड का अधिकतम तापमान 23.8 डिग्री न्यूनतम तापमान 9.6 डिग्री डिग्री दर्ज किया गया. अंबिकापुर का अधिकतम तापमान 23.6 डिग्री न्यूनतम तापमान 6.3 डिग्री डिग्री दर्ज किया गया. जगदलपुर का अधिकतम तापमान 27.1 डिग्री न्यूनतम तापमान 13.7 डिग्री डिग्री दर्ज किया गया. दुर्ग का अधिकतम तापमान 26.6 डिग्री न्यूनतम तापमान 10.6 डिग्री डिग्री दर्ज किया गया. राजनांदगांव का अधिकतम तापमान 26.1 डिग्री और न्यूनतम तापमान 11.5 डिग्री दर्ज किया गया.

आंध्र प्रदेश के उत्तरी तट पर कम दबाव के कारण मूसलाधार बारिश, तीन लोगों की मौत
कोरिया में शीतलहर का खतरा बढ़ा, मौसम वैज्ञानिकों ने जताई चिंता, धान खरीदी पर भी पड़ेगा असर
छत्तीसगढ़ का शिमला है मैनपाट, ठंड ने बढ़ाई लोगों की मुसीबत लेकिन सैलानियों की मौज

ABOUT THE AUTHOR

...view details